गुजरात: पति-पत्नी ने 3 बच्चों के साथ खाया जहर, दंपति की मौत, 3 बच्चे अस्पताल में भर्ती

newsadmin

Gujarat Man, Wife Die After Taking Poison, Their 3 Children Hospitalised
Gujarat Man, Wife Die After Taking Poison, Their 3 Children Hospitalised

वडाली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दंपति, उनके दो बेटों और एक बेटी को शनिवार सुबह उल्टियां होने लगी, जिसके बाद पड़ोसियों ने एम्बुलेंस बुलाई और परिवार के पांचों सदस्यों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

Gujarat Man, Wife Die After Taking Poison, Their 3 Children Hospitalised

गुजरात के साबरकांठा जिले में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि दंपति के तीन नाबालिग बच्चों ने भी जहरीला पदार्थ खाया था। एक अधिकारी ने बताया कि वडाली कस्बे में हुई इस घटना के पीछे का वास्तविक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

वडाली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दंपति, उनके दो बेटों और एक बेटी को शनिवार सुबह उल्टियां होने लगी, जिसके बाद पड़ोसियों ने एम्बुलेंस बुलाई और परिवार के पांचों सदस्यों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा, “वहां से उन्हें दोपहर के समय हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बाद में इलाज के दौरान दंपति की मौत हो गई।”

अधिकारी ने बताया कि वडाली पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा इस कदम के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

मृतकों की पहचान विनू सागर (42) और उनकी पत्नी कोकिलाबेन (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उनके बच्चों – 19 वर्षीय बेटी और 17 और 18 वर्षीय बेटों का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जीवन रक्षक सड़क सुरक्षा समिति के निर्णय दिखने लगे धरातल पर

जीवन रक्षक सड़क सुरक्षा समिति के निर्णय दिखने लगे धरातल पर   देहरादून । जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन पर जिले सड़क सुरक्षा के कार्य गतिमान है। डीएम स्वयं मृत एक सुरक्षात्मक कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग कर रहे हैं। डीएम के स्पष्ट निर्देश हैं सड़क सुरक्षा समिति में पारित किए […]

You May Like