वाहन चोरी की अलग- अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा

newsadmin

वाहन चोरी की अलग- अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा

 

डोईवाला । दिनांक 30/04/2025 को वादी सुरेश कुमार पुत्र घसीटाराम निवासी खदरी श्यामपुर फाटक, थाना ऋषिकेश, देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनकी मो0सा0 सख्या – UP20AW- 6002 को गुडविल कम्पनी लालतप्पड के बाहर से चोरी कर लिया है, प्रा0 पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 116/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

02- दिनांक 02/05/2025 को वादी श्री सन्दीप नेगी पुत्र स्व0 श्री चन्दन सिंह नेगी निवासी गढी मयचक एसएन टैम्पल, थाना ऋषिकेश, देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि अज्ञात चोरो द्वारा उन की मो0सा0 सं0- UK07DP-1768 सुपर स्पलेन्डर HDFC AMT लालतप्पड के पास चोरी कर ली है। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 120/2025 धारा 303(3) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर घटनाओ के अनावरण हेतु थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया, साथ ही वाहन चोरी की घटनाओ में जेल गए अभियुक्तों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जनपद में नियमित रूप से की जा रही वाहन चैकिंग के दौरान चौकी लालतप्पड, डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 04/05/2025 को घटना में शामिल अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र मामचन्द को चोरी की मो0सा0 सख्या – UP20AW- 6002 सुपर स्पेलेन्डर के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा अलग अलग स्थानों से 02 अन्य मो0सा0 व 01 स्कूटी को भी चोरी कर बाल कुआंरी के जंगल मे छुपाना बताया गया, जिन्हें अभियुक्त की निशान देही पर पुलिस टीम द्वारा बाल कुआंरी के जंगल से बरामद किया गया, जिनमे से 01 मोटरसायकिल थाना डोईवाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 120/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित होनी पाई गयी। बरामद 02 अन्य वाहनों के संबंध में जनपद के अन्य थानो से जानकारी की जा रही है।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से मौहल्ला गुलालपट्टी, रनखण्डी, थाना देवबन्द, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 का रहने वाला है, वर्तमान में अपने परिवार के साथ हरिआश्रय नगर कालोनी, बहादराबाद, हरिद्वार में किराये पर रहता है, वर्तमान में कोई काम न होने तथा जल्दी पैसा कमाने के लालच में उसके द्वारा उक्त वाहनो को चोरी किया गया था। अभियुक्त को जानकारी थी कि लालतप्पड औधोगिक क्षेत्र मे सोलटेक कम्पनी व मोचिको कम्पनी के बाहर पार्किग में काफी मोटर साईकिले खडी रहती थी, जिस कारण अभियुक्त ने योजना बनाकर उक्त स्थानों से मोटर साईकिलो को चोरी किया, जिन्हें अभियुक्त हरिद्वार, ज्वालापुर में कबाडी वालों को बेचने की फिराक में था। चोरी किये गए वाहनो को अभियुक्त द्वारा बाल कुंवारी के जंगल में छुपाया था, जिनकी नंबर प्लेट अभियुक्त द्वारा पूर्व में ही निकालकर फैंक दी गयी थी। अभियुक्त द्वारा चोरी किये गए वाहनो में से एक मोटरसायकिल UP20AW- 6002 सुपर स्पेलेन्डर को बेचने के इरादे से रूडकी व हरिद्वार आदि जगह ले जाया गया था किन्तु मोटर साईकिल के बिकने के कारण अभियुक्त उक्त मो0सा0 को वापस जंगल में छुपाने के लिए आ रहा था, जिसको पुलिस द्वारा चौकिंग के दौरान पकड लिया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

राजेश कुमार पुत्र मामचन्द निवासी मौहल्ला गुलालपट्टी, रनखण्डी, थाना देवबन्द, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 हाल निवासी हरि आश्रय नगर कालोनी, बहादराबाद, हरिद्वार, उम्र- 41 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त

1- मु0अ0स0- 116/2025 धारा 303(1)/317(2) BNS
2-मु0अ0स0- 120/2025 धारा 303(1)/317(2) BNS

बरामदगी विवरण

01- मो0सा0 स्पलेण्डर (काला रंग) सं0- UP20AW-6002

( संबंधित मु0अ0स0-116/25 धारा 303(2)/317 (2) BNS, थाना डोईवाला)

02- मो0सा0 सख्या- UK07DP-1768 सुपर स्पलैन्डर (काला रंग) (संबंधित मु0अ0स0-120/25 धारा 303(2)/317(2) BNS, थाना डोईवाला देहरादून)

03- मो0सा0 हीरो डिलेक्स(काला रंग) बिना नंबर की
04- स्कूटी एक्टिवा (सफेद रंग) बिना नंबर की

पुलिस टीम

01- उ0नि0 जयवीर सिंह, चौकी प्रभारी लाल तप्पड़
02- अ0उ0नि0 मनोज कुमार
03- हे0का0 प्रवीण सिन्धु
04- कानि0 सचिन सैनी
05- कानि0 कुलदीप कुमार
06- कानि0 सलेकचन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र सरकार अडानी पावर लिमिटेड से 25 साल तक खरीदेगी बिजली

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि इस सिलसिले में हुई निविदा प्रक्रिया में अदाणी पावर लिमिटेड को सफल निविदाकर्ता घोषित किया गया है। उसके द्वारा प्रस्तुत दर सबसे कम 5.383 रुपये रही। UP Cabinet Approves Deal To Buy 1,600 MW From Adani Power For 25 Years […]
UP Cabinet Approves Deal To Buy 1,600 MW From Adani Power For 25 Years

You May Like