उप्र सरकार अडानी पावर लिमिटेड से 25 साल तक खरीदेगी बिजली

newsadmin

UP Cabinet Approves Deal To Buy 1,600 MW From Adani Power For 25 Years
UP Cabinet Approves Deal To Buy 1,600 MW From Adani Power For 25 Years

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि इस सिलसिले में हुई निविदा प्रक्रिया में अदाणी पावर लिमिटेड को सफल निविदाकर्ता घोषित किया गया है। उसके द्वारा प्रस्तुत दर सबसे कम 5.383 रुपये रही।

UP Cabinet Approves Deal To Buy 1,600 MW From Adani Power For 25 Years

उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष 2034 तक राज्य की बिजली संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिये अदाणी पावर लिमिटेड से 1,500 मेगावाट बिजली खरीदेगी। राज्य मंत्रिमण्डल ने मंगलवार को इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने मंगलवार को प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से 2 गुणा 800 मेगावाट (1,600 मेगावाट) ताप बिजली परियोजना से 1,500 मेगावाट बिजली खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में हुई निविदा प्रक्रिया में अदाणी पावर लिमिटेड को सफल निविदाकर्ता घोषित किया गया है। उसके द्वारा प्रस्तुत दर सबसे कम 5.383 रुपये रही। शर्मा ने बताया कि राज्य को अपनी बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए वर्ष 2033-34 तक अतिरिक्त 10,795 मेगावाट ताप बिजली की जरूरत होगी।

उन्होंने बताया कि निविदा प्रक्रिया में अदाणी पावर लिमिटेड सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी। उसने 3.727 रुपये प्रति यूनिट का फिक्स्ड चार्ज, 1.656 रुपये प्रति यूनिट का ईंधन शुल्क और कुल शुल्क 5.383 रुपये प्रति यूनिट बताया। शर्मा ने बताया कि कंपनी के साथ 25 साल की अवधि के लिए बिजली आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण

कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण देहरादून। वादिनी रिचा त्रिपाठी के द्वारा कोतवाली नगर पर एक लिखित तहरीर दी गई की वो परिवार सहित घर से बाहर गये थे, जब वापस घर आये तो देखा अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर […]

You May Like