
उत्तर प्रदेश: गोंडा में एक मिठाई की दुकान में 50,000 रुपए प्रति किलो की दर से ‘गोल्डन गुजिया’ बिक रही हैं।
Holi 2025: Uttar Pradesh sweet shop sells ‘golden gujiya’ for Rs 50,000/ kg
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक मिठाई की दुकान पर गोल्डन गुजिया इन दिनों चर्चा में है. गोल्डन गुजिया 50 हजार रुपए किलो की कीमत पर मिल रही है. एक पीस की बात करें तो उसकी कीमत 13 सौ रुपए बताई जा रही है. इस गुजिया को देखने के लिए मिठाई की दुकान पर लोग आ रहे हैं. वहीं गुजिया को एक पीस की पैकिंग सुंदर तरीके से करके दी जा रही है. गुजिया को उसी प्रकार से पैक किया जा रहा है जैसे सोने की दुकान पर अंगूठी को पैक करके दिया जाता है. उसी प्रकार इस मिठाई की दुकान पर भी एक गुजिया पैकिंग में दी जा रही है.