तुर्की प्रसारक ‘टीआरटी वर्ल्ड’ का ‘x’ अकाउंट भारत में बैन

newsadmin

The 'X' account of Turkish broadcaster 'TRT World' withheld in India
The ‘X’ account of Turkish broadcaster ‘TRT World’ withheld in India

इंटरनेशनल डेस्क: चीन के बाद अब भारत ने तुर्की पर बड़ी कार्रवाई की है। भारत सरकार ने तुर्की के सरकारी टीवी चैनल टीआरटी वर्ल्ड के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर गलत जानकारी साझा करने और प्रसार को रोकने के लिए.

The ‘X’ account of Turkish broadcaster ‘TRT World’ withheld in India

चीन के बाद अब भारत ने तुर्की पर बड़ी कार्रवाई की है। भारत सरकार ने तुर्की के सरकारी टीवी चैनल टीआरटी वर्ल्ड के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर गलत जानकारी साझा करने और प्रसार को रोकने के लिए यह एक्शन लिया गया है।

गलत सूचना फैलाने से पहले तथ्यों की पुष्टि करें: भारतीय दूतावास

इससे पहले भारत ने चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक कर दिया है। हाल ही में ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) ने भारत के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया है। इस रिपोर्ट में “पाकिस्तानी सेना के अज्ञात सूत्रों” का हवाला दिया गया था। भारत ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया और इसे झूठी खबर बताया।

बीजिंग में भारतीय दूतावास के आधिकारिक X अकाउंट से ग्लोबल टाइम्स को टैग करते हुए पोस्ट किया गया, “प्रिय @globaltimesnews, कृपया इस तरह की गलत सूचना फैलाने से पहले तथ्यों की पुष्टि करें और अपने स्रोतों की जांच करें।” दूसरे पोस्ट में कहा गया, “कई पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट्स ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठे दावे कर रहे हैं। जब मीडिया बिना पुष्टि के ऐसी बातें आगे बढ़ाता है, तो यह पत्रकारिता की नैतिकता का उल्लंघन होता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बर्ड फ्लू का खौफ: उप्र के सभी चिड़ियाघर एक हफ्ते के लिए बंद, वन और स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर

वन्य जीव विभाग ने स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करते हुए प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों और इटावा की लॉयन सफारी को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। UP: All Zoological Parks To Remain Close For A Week Amid Rising Concerns Over Bird Flu उत्तर प्रदेश के […]
UP: All Zoological Parks To Remain Close For A Week Amid Rising Concerns Over Bird Flu

You May Like