इजरायल की सेना ने कहा कि गाजा से रिहा किए गए पहले तीन बंधक इजरायल पहुंच गए हैं। इन बंधकों की माताएं उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं। फिलहाल तीनों के अभी सामने आने की संभावना नहीं है क्योंकि उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा।
BREAKING | The three Israeli captives who are being released under the ceasefire
कतर की मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौते के पहले चरण की शुरुआत करते हुए हमास ने इजरायल की तीन महिला बंधकों को रिहा कर दिया है। हमास ने तीनों बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा, जिसके बाद तीनों को गाजा में इजराइली सेना के शिविर में ले जाया गया। इजराइली सेना के अनुसार, तीनों इजरायली बंधक गाजा में इजराइली सेना को सौंपे गए, जिसके बाद तीनों को इजरायल पहुंचा दिया गया।
इजरायल की सेना ने रविवार को बताया कि गाजा से रिहा किए गए पहले तीन बंधक इजरायल पहुंच गए हैं। इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के कुछ घंटों बाद बंधकों को रिहा किया गया। बंधकों की माताएं उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं। तीनों के अभी सामने आने की संभावना नहीं है क्योंकि उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा।
इससे पहले इजराइली सेना ने बताया कि गाजा से रिहा किए गए पहले तीन बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है और उन्हें इजराइली सेना के शिविर की ओर लाया जा रहा है। इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम लागू होने के कुछ घंटों बाद यह घोषणा की गई। कतर से संचालित मीडिया संस्थान ‘अल जजीरा’ के फुटेज में रिहा किए गए बंधकों को ले जाते हुए देखा गया है। उनके चारों तरफ बड़ी भीड़ थी, जिनमें से कई लोगों ने अपने फोन पकड़ रखे थे और वीडियो बना रहे थे।
वाहनों के साथ हथियारबंद लोग थे, जिन्होंने हरे रंग की हमास की हेडबैंड पहन रखी थी और वे हजारों की संख्या में पहुंची अनियंत्रित भीड़ से कारों की रक्षा करने के लिए मशक्कत कर रहे थे।इस बीच, तेल अवीव में बड़ी स्क्रीन पर समाचार देखने के लिए एकत्र हुए हजारों लोग खुशी से झूम उठे। इस समझौते से शुरुआती छह सप्ताह का युद्ध विराम शुरू हुआ है। इससे अन्य बंधकों की रिहाई और 15 महीने से जारी युद्ध के अंत की संभावना बढ़ गई है।
आगामी कई हफ्तों में दर्जनों बंधकों की क्रमिक रिहाई पर सहमति बनी है। युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइलियों में उम्मीद के साथ बेचैनी भी है। रविवार को 90 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई होने वाली है। युद्ध विराम के 42 दिवसीय पहले चरण में गाजा से 33 बंधकों को वापस लाया जाएगा और सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा किया जाएगा। कई विस्थापित फलस्तीनी भी अपने घर वापस लौट सकेंगे।