कीव – यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार को कहा कि मारियुपोल की घेराबंदी कर रूस ने जिस तरह से उस पर आतंकी कार्रवाई करते हुए हमला किया उसे सदियों तक याद किया जाएगा। सीएनएन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के हवाले से कहा कि मारियुपोल को इतिहास में युद्ध अपराध के एक उदाहरण के तौर पर देखा जाएगा। उन्होंने दावा किया कि रूसी सेना को इस युद्ध मे काफी नुकसान उठाना पड़ा है और अभी तक लगभग 80 से 90 प्रतिशत रूसी यूनिटों को बरबाद कर दिया गया है। रूसी सेना के यूक्रेन पर हमले के 24 दिन गुजर चुके हैं और यूक्रनियनों ने दिखा दिया है कि वह जानते हैं कि एक सेना की तुलना में अधिक तरीके से कैसे लड़ा जाता है। यूक्रेन की सेना विभिन्न इलाकों में अलग अलग हालातों और क्षेत्रों में दशकों से लड़ रही है1 रूस ने जितनी सेना और हथियार यूक्रेन में भेजे हैं उसका सामना हम अपने विवेक और साहस के बल पर कर रहे हैं।
टाटा एआईए लाइफ ने बिज़नेस में बेहतरीन प्रदर्शन की परंपरा को वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में भी कायम रखा
Sun Mar 20 , 2022
देहरादून। भारत की एक सबसे तेज़ी से आगे बढ़ती हुई जीवन बीमा कंपनी टाटा एआईए लाइफ इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड (टाटा एआईए लाइफ) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 1193 करोड़ रुपयों का इंडिविजुअल वेटेड न्यू बिज़नेस प्रीमियम (आईडब्ल्यूएनबीपी) दर्ज किया है, वित्तीय वर्ष 2021 की अपेक्षा (831 करोड़ […]
