हूतियों ने इजरायल के एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला, नेतन्याहू ने बुलाई बड़ी बैठक

newsadmin

Netanyahu In Panic Mode After Houthis Directly Hit Ben Gurion Airport? Two Emergency Meets Called
Netanyahu In Panic Mode After Houthis Directly Hit Ben Gurion Airport? Two Emergency Meets Called

हूती विद्रोहियों के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज शाम 7 बजे अपने सुरक्षा मंत्रिमंडल के साथ भी बैठक की

Netanyahu In Panic Mode After Houthis Directly Hit Ben Gurion Airport? Two Emergency Meets Called

हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजरायल के एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला किया. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है. हमले के बाद इजरायल के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बेन गुरियन पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. इस हमले के कारण दिल्ली से तेल अवीव जा रही एक फ्लाइट को डायवर्ट कर अबु धाबी भेज दिया गया है.

दूसरी ओर हूती विद्रोहियों के इस हमले के बाद एयरपोर्ट पर 25 मीटर गड्ढा हो गया है. हमले के बाद सुरक्षाबल जांच में जुटे हैं. घटनास्थल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस हमले से एयरपोर्ट पर कितना बड़ा गड्ढा हो गया.

हमले के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बुलाई आपात बैठक

बताया गया कि हूतियों की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइल से यह हमला किया गया. इजरायली सेना (IDF) ने मिसाइल को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकाम रही. इस हमले में 8 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है. हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलाई है.

बेन गुरियन हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से मात्र 75 मीटर दूर गिरी मिसाइल

मिली जानकारी के अनुसार हूती विद्रोहियों की बैलिस्टिक मिसाइल इजरायल के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तेल अवीव के बाहर बेन गुरियन हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से सिर्फ़ 75 मीटर की दूरी पर गिरी. बताया गया कि यह मिसाइल ने इजरायल सेना के 4 सुरक्षा घेरे को पार करते हुए हवाईअड्डे के पास गिरी.

प्रधानमंत्री ने बुलाई बैठक, हूती को कैसे जवाब दें, हो रही चर्चा

जांच अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल एयरपोर्ट कैंपस में बने एक सड़क से सटे ग्रोव से टकराई. इससे वहां 25 मीटर गहरा गड्ढा बन गया. इस हमले के बाद इजरायल की सेना ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर हूती मिसाइल हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं, जिसमें यह चर्चा हो रही है कि हूती को कैसे जवाब दिया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कानपुर में 5-मंजिला इमारत में लगी आग, परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

आग इमारत के पहले और दूसरे फ्लोर पर स्थित जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी थी, जोकि फैलती हुई तीसरी और फिर चौथी मंजिल तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कुल 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। Five of the Family killed after massive […]
Five of the Family killed after massive fire in a building in Kanpur

You May Like