मुजाहिद अली
सितारगंज। आम आदमी पार्टी को मजबूत धारा से जोड़ने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन पूर्व देहरादून पहुंचे थे जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया था। इस दौरान देहरादून पहुंचने पर केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो बड़ी घोषणा की थी पहली घोषणा में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल के चेहरे पर प्रदेश में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी अरविंद केजरीवाल ने सीएम के तौर पर अजय कोठियाल की घोषणा की। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने देहरादून को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की दूसरी बड़ी घोषणा की थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और विधानसभा स्तर पर बनाए गए प्रभारियों के साथ बैठक कर आने वाले चुनाव पर मंथन किया था।
बैठक के दौरान 68 विधानसभा सितारगंज के प्रभारी अजय जयसवाल ने अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अरविंद केजरीवाल को अवगत कराया था। आप नेता अजय जायसवाल ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्थानीय क्षेत्रीय स्तर पर सिडकुल में रोजगार को लेकर हो रही दिक़्क़तों के बारे में जानकारी दी गयी। बेरोजगारी क्षेत्र में चरम पर है और 70 प्रतिशत के हिसाब से उत्तराखंड और क्षेत्र की जनता को उद्योगों में नौकरियां नहीं मिल रही है दिन प्रतिदिन बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ रही है उन्होंने फैक्ट्रियों से ठेकेदारी प्रथा बंद करने की भी बात की है उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों को उद्योगपति प्राथमिकता दे रहे हैं आप नेता अजय अजयस्वाल ने बताया कि शिक्षा में सुधार स्वास्थ संबंधित कई मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से वार्ता कर अवगत कराया गया है। इसके साथ ही ग्राम लोका गोठा और शक्तिफ़ार्म में रहने वाले ग्रामीणों को मालिकाना हकदिलाने के संबंध में भी बार्ता हुई है।