देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र के डांडा लखोंड में एक सरफिरे ने एक छात्र को गोली मारकर उस वक्त़ मौत के घाट उतार दिया जब वह सड़क के किनारे बनी एक दुकान से सामान खरीदने के लिए आई थी। सिरफिरे युवक नहीं लड़की को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाने के लिए जबरदस्ती की। जब लड़की ने विरोध किया तो सीने के पास गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना को अंजाम देकर आरोपी मोटरसाइकिल एवं तमंचे को वहीं छोड़कर गलियों के रास्ते फरार हो गया। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो आनन-फानन में एसपी सिटी, सीओ नेहरू कॉलोनी व थानाध्यक्ष रायपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ छात्रा को उठाकर आसपास के लोगों के साथ मिलकर कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार हरिद्वार ज्वालापुर के कृष्णा नगर निवासी राकेश बंसल की पुत्री वंशिका बंसल कुछ माह पूर्व डांडा लखोंड स्थित एक संस्था में पढ़ाई करने के लिए आई थी। डी फार्मा की प्रथम वर्ष की छात्र वंशिका बंसल जब शाम के समय हॉस्टल से अपनी वार्डन के साथ सड़क के किनारे बनी एक दुकान पर सामान खरीदने आई तो तभी वहां उसी की क्लास में पढ़ने वाला आदित्य तोमर निवासी सुंदर वाला थाना रायपुर मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां आ गया और दुकान से सामान खरीद रही छात्रा को अपनी मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठाने का प्रयास करने लगा। जब छात्रा ने विरोध किया तो सिरफिरे युवक आदित्य ने तमंचा निकालकर उसके ऊपर गोली चला दी। बताया गया है कि छात्रा के दाए कंधे के पास से गोली आर पार हो गई। खून से लथपथ छात्रा जमीन पर गिर पड़ी और हमलावर युवक तमंचा व बाइक को वहीं छोड़कर गलियों के रास्ते फरार हो गया। खून से लथपथ छात्रा को आसपास के लोगों ने कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना पर एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी, रायपुर थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह सहित
मालदेवता चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी फरार हो चुका था। मृतका के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी। डांडा लखोंड में छात्रा को मौत के घाट उतारने वाले सरफिरे आदित्य को कहीं एक तरफा प्यार तो नहीं हो गया था। जिसके चलते दुकान से सामान खरीदने आई छात्रा को जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाने का प्रयास कर रहा हो। जब लड़की ने विरोध किया तो उसकी गोली मारकर सांसे रोक दी। बताया गया कि आदित्य तोमर आए दिन उस लड़की का पीछा किया करता था। यह बात भी सामने आई है कि लड़की को जबरदस्ती आदित्य तोमर अपने प्रेम प्रसंग के जाल में फंसाना चाहता था। इस मामले को लेकर पुलिस गंभीरता के साथ जांच में जुटी है और हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।