गंगोत्री विधायक, डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से किया ‘भागीरथी कॉन्फ्रेन्स हॉल’ का उद्धाटन

newsadmin

गंगोत्री विधायक, डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से किया ‘भागीरथी कॉन्फ्रेन्स हॉल’ का उद्धाटन

 

उत्तरकाशी। विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू, उत्तरकाशी में बने नवनिर्मित कॉन्फ्रेन्स हॉल का रिवन काटकर उद्धाटन किया गया। विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित कॉन्फ्रेन्स हॉल हेतु एस0पी0 सर एवं उत्तरकाशी पुलिस को बधाइयां दी गयी।

एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि इस नवनिर्मित कॉन्फ्रेस हॉल को ‘भागीरथी कॉन्फ्रेन्स हॉल’ का नाम दिया गया है, क्योकि यह पतित पावनी भागीरथी नदी के तट पर स्थित है। कॉन्फ्रेंस हॉल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है इसमे सेमिनार, सम्मेलन, आउटरीच कार्यक्रम, मीडिया इंटरैक्शन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।

इस अवसर पर चारधाम यात्रा 2023 में पुलिस-प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो, फीडबैक एवं सुझावों’ से सम्बन्धित चर्चा-परिचर्चा कार्यक्रम भी आयोजित* किया गया, जिसमें यात्रा से जुडे विभागों के अधिकारी कर्मचारियों, मीडिया, व उत्तरकाशी के सम्रान्त लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान माननीय विधायक, डी0एम0 एवं एस0पी0 सर द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस-प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुये यात्रा के और बेहतर संचालन हेतु उपस्थित मीडिया बन्धुओं, सम्मानित जनता व यात्रा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथा चर्चा-परिचर्चा कर फीडबैक व सुझाव लिये गये। सभी के द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा के संचालन में नियुक्त पुलिस के जवानों, विशेषकर पुलिस द्वारा यात्रा के दौरान किये जा रहे मानवीय कार्यो की प्रशंसा की गयी साथ ही यात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा की गयी चाक-चौंद मेडिकल, साफाई, सुरक्षा, शौचालय, डंडी-कण्डी व खच्चरों की रोटेशन आदि व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की गयी।

सभी के द्वारा यात्रा के और अधिक सुलभ व बेहतर संचालन हेतु अपने बहुमुल्य सुझाव दिये गये। इस अवसर पर विधायक गंगोत्री, सुरेश सिंह चौहान द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लेस ‘भागीरथी कॉन्फ्रेन्स हॉल’हेतु उत्तरकाशी पुलिस को शुभकामनाएं देते हुये चात्रा के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी। यात्रा के बेहतर संचालन हेतु मीडिया व पब्लिक द्वारा दिये सुझावों पर अमल करते हुये यात्रा से जुडें सभी विभागीय अधिकारियों को उन पर अमल करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला द्वारा बताया गया चारधाम यात्रा के सुगम व बेहतर संचालन हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस मुस्तैद है, जनपद में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया हैं। जिला प्रशासन द्वारा यात्रा रुटों पर पर्याप्त स्वास्थ्य केन्द्र, सुलभ शौचालय बनाये गये तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण की सुविधा के लिये दोनों धामों के यात्री पंजीकरण केद्रों में पर्याप्त कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा बताया गया कि उत्तरकाशी पुलिस तीर्थयात्रियों के सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु प्रतिबद्ध है, अब तक करीब 1.5 लाख श्रद्धालु श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के सुरक्षित दर्शन कर चुके हैं। हमारे जवान यात्रियों की सुरक्षा हेतु तत्पर हैं। जवान लगातार ‘अथिति देवे भवः’ की थीम पर कार्य कर रहे हैं। बेहतर यात्रा हेतु मीडिया व जनता के लोगों द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल किया जायेगा। अन्त में एस0पी0 सर द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विधायक, जिलाधिकारी, मीडिया के बन्धुओं, जनता के सम्मानित लोगों व यात्रा से जुडे विभागों के अधिकारी/कर्मचारी व अन्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, बीआरओ के मेजर नमन नरुल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश चन्द्र पंवार सहित पुलिस प्रशासन, बीआरओ, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, पर्यटन, नगरपालिका के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, जनता के सम्मानित लोग एवं सम्मानित मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऋषिकेश में आयोजित होगा Yuth -20 Consultation कार्यक्रम,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऋषिकेश एम्स का किया निरीक्षण

ऋषिकेश में आयोजित होगा Yuth -20 Consultation कार्यक्रम,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऋषिकेश एम्स का किया निरीक्षण   देहरादून। 04/05/23 से 05/05/23 तक ऋषिकेश में आयोजित होने वाले Yuth -20 Consultation कार्यक्रम में विभिन्न देशों से आये महानुभावो के सम्मिलित होने के दृष्टिगत 03/05/23 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा […]

You May Like