भू-कानून की मांग को यूकेडी का विधानसभा कूच

newsadmin

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों ने भी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलना शुरू कर दिया है। भू-कानून की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा कूच किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा सत्र के पहले दिन ही सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और दल का झंडा लिए विधानसभा कूच के लिए निकले, लेकिन पहले से ही मुस्तैद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर रिस्पना में रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़ उसे पार करने की भी कोशिश। यूकेडी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हल्की धक्का-मुक्की भी हुई, जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  कार्यकर्ताओं ने भू-कानून सहित अन्य मुद्दों को लेकर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयपुरिया स्कूल सितारगंज में हाॅकी के जादूगर सिमरनजीत सिंह का भव्य स्वागत

देश के लिए खेलना ही गर्व की बात- सिमरनजीत सिंह मुजाहिद अली  सितारगंज। सेठ आनन्द राम जयपुरिया स्कूल सितारगंज में हाॅकी के जादूगर सिमरनजीत सिंह का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिमरनजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि मनोज गोयल, चेयरमैन रमेश गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल […]

You May Like