नशे की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाने वालों को एस0पी0 उत्तरकाशी ने किया सम्मानित।
उत्तरकाशी। शादी समारोह एवं अन्य कार्यों में नशे के दुष्प्रचलन का बहिष्कार करने वाले एवं नशे की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाने वालों को एस0पी0 उत्तरकाशी ने किया सम्मानित।
युवाओं को नशे से दूर रखने एवं नशे को जड़ से खत्म करने के लिए उत्तरकाशी के एस0पी0 अर्पण यदुवंशी लगातार प्रयासरत हैं, नशे के जंजाल से आमजन को बचाने के लिए उनके द्वारा लगातार जनजागरुकता कार्यक्रम चलाए गये, अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर भी उनके द्वारा सख्त कार्रवाईयां की जा रही है तथा समय-समय पर उनके द्वारा आमजन से भी नशे की कुप्रथाओं को रोकने की अपील की जाती रही है, जिसके एवज में उत्तरकाशी के कुछ ग्राम प्रधानों, महिला मंगल दल, युवा मंगल दल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में शादी समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों मे नशे के दुष्प्रचलन पर पूर्ण रुप से रोकथाम हेतु जन जागरुकता अभियान एवं अर्थदण्ड लगाए गए, फलस्वरूप कुछ ग्राम वासियों के द्वारा अपने घर शादी समारोह में शराब परोसने जैसी कुप्रथाओं का अन्त करते हुये नशा मुक्त समाज का संदेश दिया गया।
एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा आज दिनांक 20.06.2023 को नशे के कुप्रथाओं का अन्त कर युवाओं एवं समाज को नशे मकड़जाल से बाहर निकालने में अपना विशेष सहयोग देने/ शादी समारोह में शराब न परोसने पर महिला मंगल दल ग्राम पंचायत झाला, युवक मंगल दल ग्राम पंचायत झाला, श्रीमती संगीता पैन्यूली ग्राम प्रधान मट्टी, श्रीमती सूरजा देवी ग्राम प्रधान झाला, श्री मंगल सिंह रौतेला स्थानीय निवासी झाला, जब्बर सिंह रौतेला स्थानीय निवासी झाला को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में बुलाकर उनके कार्य की प्रशंसा की गई, एस0पी0 सर् द्वारा उनका हौसलाअफजाई करते हुये प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी इसी तरह से निरंतर नशे के दुष्प्रचलन पर रोकथाम हेतु आगे आने की अपील की गई।