विधानसभा सत्र : भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा

newsadmin

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज चाैथा दिन है। गुरुवार को भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर सदन में विपक्ष ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने यह प्रश्न उठाया था। जिसके बाद सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने वेल में प्रदर्शन और हंगामा किया।

इसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई। संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत ने सदन पटल पर कैग रिपोर्ट रखी। यह रिपोर्ट साल 2019-20 की है। साइकिल से विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के विधायकवहीं महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है। पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ रही है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी। सरकार को शीघ्र ही जनता को राहत देनी चाहिए। महंगाई की मार से जनता त्रस्त पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिडकुल के ठेकेदार ने नहीं दी मजदूरी, आप नेता जायसवाल के नेतृत्व में मजदूरों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

मुजाहिद अली सितारगंज। सिडकुल की फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने आप नेता अजय जायसवाल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ठेकेदार से मजदूरी का पैसा दिलाने की मांग की है। शक्तिफार्म क्षेत्र के निर्मलनगर नंबर 1 के रहने वाले दर्जनभर मजदूरों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर […]

You May Like