UKSSSC ने निकाली फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती…

newsadmin

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड के पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन चल रहे हैं फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 7 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है अभ्यर्थी यूकेएसएसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट uksssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर रखी गई है और वेबसाइट में उपलब्ध विज्ञप्ति के अनुसार शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में किए जाने की संभावना है इसके अलावा इस भर्ती मैं आवेदन करने वाले उम्मीदवार की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष होनी चाहिए तथा आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 29 वर्ष निर्धारित की गई है हालांकि रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी

ये है चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है। सिलेक्शन प्रोसेस की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इन स्टेप से करें अप्लाई

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, uksssc.uk.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NUJ उत्तराखंड अध्यक्ष पहुंचे देहरादून, हुआ भव्य स्वागत

देहरादून : नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष पहली बार राजधानी कार्यालय पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम अरुण कुमार मोगा प्रदेश महामंत्री ने माला पहनाकर कार्यालय में उनका स्वागत किया मानस पासबोला जिला महामंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष को शॉल उड़ाकर स्वागत किया, इस दौरान अन्य […]

You May Like