मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल से शिष्टाचार भेंट की

newsadmin

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन (ग्रामीण) से उत्तराखंड के ग्रामीणों के जीवन की गुणवत्ता में काफी सुधार आया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित कार्य अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यों को समय से पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवंटित अवशेष धनराशि जल्द उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने गंगा और उनकी सहायक नदियों के अतिरिक्त अन्य नदी घाटियों पर स्थित जल विद्युत परियोजनाओं की स्वीकृति दिए जाने का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धौली गंगा पर स्थित पिथौरागढ़ की सेला उर्थि जल विद्युत परियोजना गंगा बेसिन में नहीं है। इसलिए मंत्रालय से इस संबंध में सभी स्वीकृतियों प्रदान की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसएसपी दून की रणनीति अपराधियो पर पड़ रही भारी,पश्चिमी उ०प्र० का शातिर चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में

एसएसपी दून की रणनीति अपराधियो पर पड़ रही भारी,पश्चिमी उ०प्र० का शातिर चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में   सहसपुर । दिनांक 28.12.2024 को वादी रईस अहमद निवासी शेरपुर जनपद देहरादून द्वारा थाना सहसपुर में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान का शटर […]

You May Like