राहत व बचाव कार्यों के संबंध मे दिये जरूरी दिशा निर्देश

newsadmin

*सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम*

*प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान की ली जानकारी*

*मुख्यमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों से लगातार ले रहे अपडेट*

*राहत व बचाव कार्यों के संबंध मे दिये जरूरी दिशा निर्देश*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय स्थित राज्य आपदा कंट्रोल रूम जाकर प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री कल से सभी जिलाधिकारियों से हर पल की अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के हवाई निरीक्षण के लिए जा चुके हैं, प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि से जानमाल का जो नुकसान हुआ है। प्रभावितों को मानकों के अनुसार जल्द अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराया जाय। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि से किसानों का जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन कर जल्द रिपोर्ट भेजी जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सेना से तीन हेलीकॉप्टर लगाये जा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली एवं रुद्रप्रयाग को फोन कर निर्देश दिये कि यात्रा मार्गों पर फंसे यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि धैर्य बनाकर रखें। अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। सभी जरूरी इंतजाम सरकार द्वारा किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, अपर प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, सचिव आपदा प्रबंधन श्री एस. ए. मुरूगेशन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कोविड वैक्सीनेशन मेला के अन्तर्गत जनपद के पैसिफिक माॅल पर स्थापित वाॅकिंग वैक्सिनेशन सेन्टर  का शुभारंभ

देहरादून , जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कोविड वैक्सीनेशन मेला के अन्तर्गत जनपद के पैसिफिक माॅल पर स्थापित वाॅकिंग वैक्सिनेशन सेन्टर  का शुभारंभ आज स्थानीय माननीय मंत्री सैनिक कल्याण विभाग, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग विभाग, उत्तराखण्ड सरकार गणेश जोशी ने रिबन काटकर […]

You May Like