दून उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने दीवाली के लिए पटाखा व्यवसायियौं के साथ एवं समस्त देहरादून के पटाखा व्यापार को लेकर जिलाधिकारी देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देदून पुलिस अधीक्षक देदून, सी0औ0 सिटी देदून, एस0डी०एम० सदर, एडीएम एस0 पी0 देहात इत्यादि प्रशासन के साथ एक संयुक्त बैठक करी।
बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित पटाखा व्यापारियौं एवं उनके प्रतिनिधियौं के साथ शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस बार पटाखौं की दुकानें बाजार में भी लगेंगी और उसके साथ ही देहरादून हेतु जो ग्राउन्ड प्रशासन के द्वारा चिन्हित किए जाएंगे जैसे यदि कोतवाली क्षेत्र की बात करें तो रैंजर्स कॉलेज ग्राउन्ड, हिन्दू नेशनल कॉलेज और गुरूद्वारा तालाब आदि।
साथ ही जो दूकानें बाजार में लगायी जाएंगी उन पर यह प्रतिबंध रहेगा कि जोभी पटाखे का व्यापार वो लोग करेंगे या पटाखे का जोभी डिस्पले लगाएंगे वो उनकी दुकान के शटर के अन्दर-अन्दर रहेगा शटर से बाहर किसी भी प्रकार का डिस्पले नहीं किया जाएगा यदि पटाखे का डिस्प्ले शटर से बाहर किया गया तो उसमें प्रशासन की और से जो विस्तृत गाईड लाईन जारी की जा रही है उसके द्वारा संज्ञान लिया जाएगा।
दून उद्योग व्यापार मण्डल ने प्रशासन से यह भी निवेदन किया है कि जो लाईसेंस हैं वो जल्द से जल्द दे दिये जाएं क्यूंकि समय बहुत कम रह गया है व्यापार मण्डल के इस निवेदन पर मा0 जिलाधिकारी ने यह आश्वान दिया कि आवेदन आने पर ज्यादा समय नहीं लिया जाएगा और लाईसेन्स त्वरित वितरण किए जाएंगे।
दून उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक श्री अनिल गोयल ने कहा कि कई समय से पटाखा व्यापारियौं के मन में यह असमंजस था कि दीपावली में पटाखा व्यावसाय को लेकर किस तरह की गाईड लाईन हौंगी जिस अनुसार व्यवसाय समय से प्रारम्भ किया जाए।
दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में सभी व्यापारी अपने व्यापार को चलाने हेतु प्रयासरत हैं उसी कडी में हमारे पटाखा व्यापारी भी सम्मिलित हैं दीपावली में शासन प्रशासन की उक्त व्यवसाय को लेकर ही आज की मुलाकात का विषय भी रहा।
दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने कहा कि आज की बैठक सार्थक रही सभी पटाखा व्यापारी दीपावली के अवसर पर प्रशासन के दिसा निर्देशौं के अनुरूप व्यापार करने को तत्पर हैं जिससे आम जनमानस की सुरक्षा भी रहै जल्द ही समस्त दुकानदारौं को लाईसेन्स भी प्राप्त हो जाएंगे।
उक्त बैठक में दून उद्योग व्यापार मण्डल से श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी श्री सुनील मेसोंन जी श्री पवन आनंद जी श्री मनोज कुमार गुप्ता जी, श्री देवेंद्र अग्रवाल जी श्री स्वीटी जी श्री आदित्य मित्तल जी श्री अभिषेक अग्रवाल जी, श्री रोशन गुप्ता जी श्री दीपक गुप्ता जी श्री कुलभूषण अग्रवाल जी श्री बृजलाल बंसल जी श्री अमित अग्रवाल जी श्री कृष्ण जी श्री मनीष बंसल जी श्री विजय कोहली जी श्री प्रतीक मैनी जी श्री अशोक गर्ग जी श्री राजेश बडोनी जी आदि उपस्थित रहे