सीएम धामी ने डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों के खाते में भेजे 12-12 हजार रुपये

newsadmin

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। इससे से प्रदेश के एक लाख 69 हजार छात्राओं को सरकार की इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा। सीएम धामी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार ने प्रदेश के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। यहां स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। उन्होंने बताया, केंद्र सरकार ने कुमाऊं जिले में एम्स सैटेलाइट सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया, उनहेंने 15 अगस्तश् 21 को यह घोषणा की गई थी कि हम कक्षा 10 और 12 के छात्रों को मुफ्त टैबलेट देंगे। उन्होंने बताया, टैबलेट के लिए डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से राज्य में प्रत्येक 1 लाख 69 हजार छात्रों को 12,000 रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है।
शुक्रवार को खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के पांच साल ‘नए इरादे-युवा सरकार’ प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में 74 करोड़ 32 लाख रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। सीएम ने लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट एवं 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट भी प्रदान किए। शुक्रवार को चटिया फार्म इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने जनहित में अनेक कार्य किए हैं। उत्तराखंड में सड़क, रेल और हवाई सेवा कनेक्टिविटी के क्षेत्र में तेजी से विस्तार हुआ है। स्वास्थ्य सुविधाओं, लंबे समय से लंबित प्रकरणों एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अनेक कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया गया है। बदरीनाथ में भी 250 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं।  सीएम धामी ने कहा कि भारतमाला श्रृंखला के तहत राज्य में अनेक सड़कों पर कार्य चल रहा है। ऊधमसिंह नगर जिले में लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर स्थापित किया जा रहा है। ऋषिकेश एम्स में प्रतिदिन हजारों लोगों का इलाज हो रहा है। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के सर्वे के लिए भारत सरकार से सहमति मिल चुकी है। उन्होंने दावा किया कि 2024 तक ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट को भी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इस दौरान सीएम धामी ने 41 करोड़ 45 लाख रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं 32 करोड़ 87 लाख की योजनाओं के लोकार्पण किया। सीएम धामी ने कहा कि छह माह पहले उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इन छह माह में जनहित में 600 से अधिक निर्णय लिए गए। स्वास्थ्य, परिवहन, संस्कृति एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को राहत दी गई। प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का मुख्य सेवक बनने के बाद ही उनकी पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अनेक पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेजी से गतिमान है। पुलिस विभाग में भी 1734 पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। राज्य में नई खेल नीति लाई गई है। खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभाओं को उजागर करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए खेल नीति में उनको हर प्रकार की सुविधाएं दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

16 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों, धरना-प्रदर्शनों पर रोक, 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, नई कोविड गाइड लाइन जारी

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने 16 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों, धरना-प्रदर्शनों पर रोक लगा दी  है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर 12 वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थान भी इस अवधि तक बंद रहेंगे। शुक्रवार को मुख्य सचिव एसएस संधु की […]

You May Like