उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर पोस्ट कर कहा कि आज मैंने लालकुआं क्षेत्र की जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लेने के पश्चात तहसील लालकुआं में 56-लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कर दिया है। हरीश रावत ने देश के पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप कू पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर कांग्रेस शासन की उपलब्धियों को बताया।
वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर कई पोस्ट कर लिखा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए समर्पित है। इन पांच सालों में सरकार हर वर्ग के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने में सफल रही है।
उन्होंने लिखा कि सड़क के क्षेत्र में कांग्रेस की प्रत्येक सरकार ने अभूतपूर्व काम किया। आज जो सड़कों का विस्तृत जाल है, वो सब कांग्रेस की सरकारों की देन है। कांग्रेस ने अच्छी सड़कें बनाईं। आज जो आए, हमारी बनाई हुई सड़कों में गड्ढे पड़े हैं तो उनको भरने का काम भी नहीं कर पा रहे हैं।
उत्तराखंड में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी ने उन नेताओं को प्रत्याशी बनाया है जो पहली बार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमा रहे हैं, यानि चुनावों के लिए आप प्रत्याशी फ्रेशर हैं। लेकिन आप पार्टी इनको बड़ा हथियार मान रही है। राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमा रही आम आदमी पार्टी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। आम आदमी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया ऐप कू पर पोस्ट कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है।