दुखद खबर: उत्तराखंड का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद

newsadmin

देहरादून। उत्तराखंड का एक और लाल देश की सीमा पर शहीद हो गया है। शहादत की खबर सियाचिन ग्लेशियर से आ रही है जहां हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान पुत्र सेवानिवृत सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान निवासी ग्राम कान्हरवाला भानियावाला डोईवाला देहरादूंन, सियाचिन गलेश्यर में शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर से क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के कान्हरवाला, भानियावाला में रहने वाले जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे। उनके पिता सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान भानियावाला में रहते हैं।जगेंद्र सिंह चौहान 325 लाइट ए डी बटालियन में कार्यरत थे उनकी उम्र 35 वर्ष थी। उनकी माता श्रीमती विमला देवी है। शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान की उम्र 35 वर्ष थी वह विवाहित थे उनकी पत्नी का नाम श्रीमती किरण चौहान है इनके कोई संतान नहीं है। कल रात्रि सेना द्वारा उनके परिवार को संपर्क कर उनके शहीद होने की सूचना दी गई है।

Koo App

सियाचिन में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए देहरादून के ग्राम कान्हरवाला निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान जी के शहीद होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। माँ गंगा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति ॐ

Madan Kaushik (@madankaushikbjp) 22 Feb 2022

प्राप्त जानकारी के अनुसार सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में अत्यधिक बर्फबारी के कारण वहां से पार्थिव शरीर को लाने में समय लग रहा है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शहीद हवलदार जागेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर कल शाम या परसों तक डोईवाला पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुरानी पेंशन बहाली पर कांग्रेस निभा रही वादाः हरीश

उत्तराखण्ड में सरकार आई तो राजस्थान की तरह करेंगे लागू देहरादून। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में इस बार पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा जोर-शोर से सुनाई दे रहा है, इसके बीच ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में बजट पेश करते हुए […]

You May Like