5G का जमाना आने को है परंतु 2G के लिए दर-दर भटक रहे हैं पांगला निवासी

newsadmin

 

धारचूला । वैैसे तो विकास की बात हर सरकार करती है आजादी के 75 वर्ष बीत चुके हैं हर जन तक स्वतंत्रता के समय काल की पराकाष्ठा और लोगों के विकास की परिणिति को प्रमुखता से बढ़ा-चढ़ा कर प्रस्तुत करना हर सरकार का काम है। अगर हकीकत में विकास की बात कहें तो विकास हर जन तक पहुंचना ही असल विकास है चाहे वह सड़क हो शिक्षा हो स्वास्थ्य हो या आज की संचार माध्यम को लेकर के हो जो हर पल पल जनता के लिए अति आवश्यक हो चुका है परंतु आज देश 5जी की बात कर रहा है परंतु कुछ ऐसे हमारे देश के अछूते क्षेत्र है जहां पर 2जी भी नसीब नहीं है।

इसी तरह का रोना आज धारचूला तहसील के पांगला पंचायत के क्षेत्रवासी 15 दिन लगातार धारचूला में धरने पर बैठने के उपरांत परेशान होकर आज जिला मुख्यालय में अपने क्षेत्र में संचार टावर लगाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान को ज्ञापन दिया। और कहा कि हमारी समस्याओं को बीते 15 दिनों तक कोई तवज्जो नहीं दी गई क्योंकि यह क्षेत्र सुदूर होने के कारण ,जहां यातायात की समस्या तो है ही परंतु क्षेत्र से बाहर रहने वाले अपनों के साथ भी बातचीत नहीं हो पाती है ना ही बच्चे कोरोना काल में पढ़ाई कर पाए और ना ही बुजुर्ग और महिलाएं जो धारचूला नहीं आ सकती है उनको पैन कार्ड या अन्य कोई भी नेट से संबंधित होने वाले कार्य नहीं कर पा रहे हैं जबकि इस इलाके से 200 के करीब जवान देश की बॉर्डर में तैनात है परंतु क्षेत्र को अभी भी हाशिए पर रखा गया है क्षेत्रवासियों का विकास रुक सा गया है
इसी सिलसिले में अपने गांव वालों के साथ आए पांग्ला क्षेत्र के पूर्व प्रधान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि आप के माध्यम से सरकार को अति शीघ्र-शीघ्र हमारी समस्याओं का समाधान करने की कृपा करेंगे जिससे ग्राम वासियों को सुविधा हो सके।
ग्राम वासियों में नवीन बिष्ट, प्रकाश सिंह, कल्याण सिंह, वीर सिंह बिष्ट, पदम सिंह, दीपक बिष्ट ,कुंती मनोज, संजय ,सूरज, करण सिंह बिष्ट ,नंदा ,लोकेंद्र सिंह एवं केवल सिंह बिष्ट सहित कई अन्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आसरा ट्रस्ट द्वारा निराश्रित एवं वंचित बालिकाओं के लिए अच्छे आश्रय गृह का निर्माण किया

  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जी.जी.आई.सी, राजपुर रोड देहरादून में आसरा ट्रस्ट द्वारा 200 वंचित बालिकाओं के लिए बनाए गए आश्रय गृह का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आसरा ट्रस्ट द्वारा निराश्रित एवं वंचित बालिकाओं के लिए अच्छे आश्रय गृह का निर्माण किया गया […]

You May Like