सड़क दुर्घटना में घायल एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया का लंबे इलाज के बाद एम्स में निधन
लक्सर। 26 अप्रैल को एक सड़क दुर्घटना में घायल लक्सर की SDM संगीता कनौजिया, की एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद से ही लगभग 4 माह से जीवन मृत्यु के बीच में झूल रही संगीता कनौजिया आखिर मृत्यु के आगे हार गई। उनकी मृत्यु के समाचार मिलते ही लक्सर तहसील परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें मौन श्रद्धांजलि अर्पित की, ईश्वर से प्रार्थना की कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
‘ लक्सर उप जिलाधिकारी पीसीएस अफसर संगीता कनौजिया 26 अप्रैल को लक्सर-रुड़की मार्ग पर सोलानी नदी पुल के निकट उस वक्त एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जब वह सरकारी वाहन से रुड़की किसी कार्य से जा रही थी। उस वक्त सामने से आ रहे एक कंटेनर के साथ हुई टक्कर में जहां संगीता कनौजिया बुरी तरह घायल हुई वहीं उनका वाहन चालक गोविंद राम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना के बाद से ही ऋषिकेश एम्स में उनका इलाज चल रहा था। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने संगीता कनौजिया की मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया कि लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखी गई कनौजिया की आज प्रातः लगभग 10:00 बजे मृत्यु हो गई है।