बड़ा हादसाः हल्द्वानी व पौड़ी में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मोत, चार की हालत गंभीर

newsadmin

हल्द्वानी। गौलापार में कुंवरपुर तिराहे पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल युवक को ठंडी सड़क स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।हल्द्वानी शहर से कार में सवार पांच युवक सोमवार की रात गौलापार जा रहे थे। कुंवरपुर तिराहे के समीप उनकी कार आम के पेड़ से टकरा गई। कार में सवार पांचों युवक बुरी तरह घायल हो गए, कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। सूचना पर काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को बेस अस्पताल भेज दिया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बद्रीपुरा निवासी कार्तिक डोभाल (22) पुत्र राजेश डोभाल, शिवजी विहार पीलीकोठी निवासी अक्षय आहूजा पुत्र महेश आहूजा और पांडे निवास बद्रीपुरा निवासी चित्रेश गुप्ता (19) पुत्र राजेंद्र गुप्ता और बद्रीपुरा निवासी प्रियांशु बिष्ट को मृत घोषित कर दिया। घायल कमल पांडे का ठंडी सड़क स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि पांचों युवक घूमने के लिए स्विफ्ट कार से निकले थे। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। ग्रामीणों ने कार की बॉडी काटकर घायलों को बाहर निकाला। पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है। इनमें एक व्यक्ति को गंभीर घायल बताया जा रहा है। कोतवाल पौड़ी विनोद गुसाई व जिला अस्पताल पौड़ी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन ने बताया कि रणवीर सिंह उम्र 52 साल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नरेंद्र सिंह गुसाईं गंभीर रूप से घायल हैं। जयसिंह की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। सुरेंद्र सिंह घायल हैं। तीनों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि चारों चुनाव ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर खोलाचोरी के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना सुबह साढ़े आठ बजे की है।
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर हुई हाईकोर्ट में सुनवाई, अगली सुनवाई 22 फरवरी को

नैनीताल। हाईकोर्ट ने मंगलवार को कोरोना काल में प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ दायर 10 से अधिक जनहित याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की। हाईकोर्ट ने इन याचिकाओं पर अगली सुनवाई के लिए 22 फरवरी की तिथि नियत की है।कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति एनएस […]

You May Like