भाजपा मंडल महामंत्री अमित अग्रवाल शमशान घाट के दस लाख रुपए हड़पने का आरोप मुकदमा दर्ज
रूडकी। भाजपा पश्चिमी मंडल महामंत्री अमित अग्रवाल के खिलाफ श्मशान घाट के दस लाख रुपए हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा न्यायिक मजिस्ट्रेट रुड़की प्रथम शिवानी नाहर के आदेश पर दर्ज हुआ है।
भाजपा पश्चिमी मंडल महामंत्री अमित अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के साथ ही उनके पैरोकारों में हड़कंप मचा हुआ है। मुकदमा शमशान घाट सोलानी नदी श्मशान घाट समिति रुड़की के अध्यक्ष की ओर से दर्ज कराया गया है। जिसमें कहा गया है किअमित अग्रवाल द्वारा पूर्व में सोलानी नदी शमशान घाट समिति का अध्यक्ष रहते हुए लगभग दस लाख की धनराशि को खुर्दबुर्द की है। सोलानी नदी शमशान घाट समिति के अध्यक्ष ठाकुर मंगल सिंह ने कहा है कि मुजफ्फरनगर से आकर रुड़की के गीतांजलि विहार, गणेशपुर में रहने वाले अमित अग्रवाल ने वर्ष 2018 -2021 तक शमशान घाट समिति का अध्यक्ष पद हथिया शमशान घाट की आमदनी को ठिकाने लगा दिया था।
इस दौरान हिसाब मांगे जाने पर अमित अग्रवाल ने शमशान घाट की कुल जमा रकम लगभग दस लाख रुपए दर्शाई थी तथा नई समिति के हिसाब मांगने पर उसने अपना हिसाब दिया था, किंतु नई समिति को अब तक यह धनराशि अमित अग्रवाल द्वारा नहीं सौंपी गई है, जिसकी शिकायत नई समिति द्वारा गत वर्ष 26 फरवरी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को भी की गई थी। अन्य जनप्रतिनिधियों को भी यह शिकायत की गई, किंतु एक वर्ष गुजर जाने के पश्चात भी अब तक इस धार्मिक कार्य में हुए आर्थिक घोटाले के संबंध में हुई कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
उनका कहना है कि इस धार्मिक घोटाले में लिप्त अमित अग्रवाल को कुछ राजनीतिक लोग बचाने में लगे हुए हैं, जिससे नगर की जनता में भी रोष व्याप्त है तथा उन्होंने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है। पर उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई जिस कारण उन्हें कोर्ट में जाना पड़ा। शमशान घाट समिति के महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि अमित अग्रवाल स्वयं को भाजपा का मंडल महामंत्री बताते हुए अधिकारियों पर जांच को प्रभावित करने का दबाव बना रहा है तथा समिति के सदस्यों को इस मामले चेतना करने शिकायत न करने की धमकी दे रहा है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी हरिद्वार ने एसपी देहात को इस घोटाले की जांच कर कार्रवाई करने के पूर्व में निर्देश दिए गए हैं। अब जाकर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है समिति पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस से उम्मीद जताई है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कार उसका चालान करेगी।