बैजरो/सतपुली। क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को सतपुली और स्यूंसी झील समेत पेयजल, लोनिवि एवं सिंचाई विभाग की 93.10 करोड़ की योजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। सतपुली झील के लिए 20 लाख और स्यूंसी झील के लिए 10 लाख की टोकन मनी जारी की गई है।
सतपाल महाराज ने कहा कि स्यूंसी झील निर्माण की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद दो पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा झील निर्माण की घोषणा की गई थी, लेकिन वित्तीय स्वीकृति व शिलान्यास के अभाव में योजना धरातल पर नहीं उतर पाई थी। स्यूंसी झील के लिए 10 लाख रुपये की टोकन मनी जारी की गई है। कालिका मंदिर, दीबागढ़ी, गुजडूगढ़ी और बिनसर महादेव आने वाले पर्यटकों के लिए झील जहां आकर्षण का केंद्र बनेगी, वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
सतपुली झील के लिए 20 लाख की टोकन मनी जारी की गई है। बीरोंखाल की 10.88 करोड़ की ललितपुर रसिया महादेव पंपिंग पेयजल योजना, 22.84 करोड़ की वेदीखाल पंपिंग पेयजल योजना, विकासखंड जहरीखाल की 22.21 करोड़ की लागत की गुजरखंड ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना और एकेश्वर की 25.1 करोड़ की लागत से बनने वाली भूमिया डांडा किनगोडीधार पंपिंग पेयजल योजना, 9.10 लाख के किर्खू–पांग–पिनानी मोटर मार्ग से मरखोला तक अवशेष मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, 21.78 लाख के विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत मरचूला, सराईखेत बैंजरो पोखड़ा सतपुली पौड़ी मार्ग के निर्माण कार्य, 55.68 लाख के डीब बैंड से किमोली मोटर मार्ग के स्कपर एवं दीवार निर्माण कार्य, बीरोंखाल के अंतर्गत 3.63 लाख के ग्राम भैसौडा को भैसौडा–बयेडा मिसिंग लिंक मोटर मार्ग जोड़ने हेतु मोटर मार्ग के विस्तारीकरण, 17.46 लाख के ग्राम भिड़कोट से भैसौडा–बयेडा मिसिंग लिंक मोटर मार्ग जोड़ने हेतु मोटर मार्ग के विस्तारीकरण, 13.97 लाख के ग्राम रगडीगाड तक मार्ग का निर्माण कार्य, 13.08 लाख के टोटाबांज सैन्धार मोटर मार्ग से गांव गेहुलाड तक मोटर मार्ग के नवीनीकरण का कार्य, 56.82 लाख के गैणी छीडा से नानस्यू टण्डोला पजियाणा ग्राम तक मोटर मार्ग के नव निर्माण का कार्य, सतपुली–एकेश्वर मोटर मार्ग के बड़ा छामा तक नव निर्माण कार्य 21.78 लाख रुपये, 48.90 लाख की लागत से दुंदराकोटी से ढगसोली गजेरासैण मोटर मार्ग पर सेतु नव निर्माण कार्य और 19.23 लाख की लागत से घेरुवा से श्यालनी देवलदेव महादेव पंख नव निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
नाबार्ड योजना के अंतर्गत विकासखंड बीरोंखाल के अंतर्गत सिसई व कंडा तल्ला ग्राम में 176.76 लाख की लिफ्ट सिंचाई योजना, रतकोट–बांगर स्प्रिंकलर प्रणाली पर आधारित 110.58 लाख की लिफ्ट निर्माण योजना, ग्राम जिवई एवं सुखई में स्प्रिंकलर प्रणाली पर आधारित 296.82 लाख की लिफ्ट निर्माण योजना और ग्राम कुण्ड तोल्यूं में 103.16 लाख की लिफ्ट निर्माण योजना के साथ–साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 241.73 लाख की लागत से निर्मित सिमार से ग्वाड़ तल्ला मार्ग का लोकार्पण भी किया।