राज्य स्तर पर प्रचलित अभियान के अंतर्गत पुलिस ने किया एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

newsadmin

राज्य स्तर पर प्रचलित अभियान के अंतर्गत पुलिस ने किया एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 

डोईवाला। वांछित व इनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखंड के निर्देशन में राज्य स्तर पर प्रचलित अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपराध गोष्ठी में दिए गए आदेशों निर्देशों के अनुरूप प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाए जाने के अनुक्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के मार्गदर्शन/निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा वांछित व इनामी अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु थाना डोईवाला पर टीम गठित की गयी।
गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित/इनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए सूचना तन्त्र को सक्रिय कर वांछित/इनामी अभि0 की तलाश हेतु संभावित ठिकानो पर दबिश दी गयी, गठित टीम द्वारा दिनांक 20.12.2022 को अपेक्षानुरूप सफलता प्राप्त करते हुए वांछित अभियुक्त मौ0यामीन पुत्र नूर मौहम्मद निवासी नियामवाला बाजावाला चौक थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र- 51 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 – 408/2022 धारा 420 /467/468/471/120 बी भादवि को चौकी हर्रावाला क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभि0गणो को मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

मौ0यामीन पुत्र नूर मौहम्मद निवासी नियामवाला बाजावाला चौक थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र- 51 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब उत्तराखंड में भी अपनाई जायेगी आस्ट्रेलिया के भेड़ पालको की तकनीकी : सौरभ बहुगुणा

उत्तराखंड में भी अपनाई जायेगी आस्ट्रेलिया के भेड़ पालको की तकनीकी देहरादून । मा0 मंत्री, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन उत्तराखण्ड सरकार सौरभ बहुगुणा,द्वारा अध्ययन भ्रमण के द्वितीय दिवस में डगल्ड सॉन्डर्स, राज्य कृषि मंत्री, न्यू साउथ वेल्स, आस्ट्रेलिया के साथ निर्वाचन कार्यालय डब्बों आस्ट्रेलिया में बैठक की गयी। मा० मंत्री […]

You May Like