गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव

newsadmin

नौकरी की तलाश में आया था मसूरी
मसूरी। गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस एसआई विनय शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति बीते 9 मई को मसूरी आया था और गेस्ट हाउस में रुका हुआ था। वो मसूरी में नौकरी की तलाश कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात व्यक्ति अपने कमरे में गया। आज सुबह जब सफाई कर्मचारी उसके कमरे में गया तो कमरा खुला हुआ था। सफाई कर्मचारी ने उसे आवाज दी, लेकिन उसने कोई हरकत नहीं की। जिसके बाद कर्मचारी ने गेस्ट हाउस संचालक को उक्त व्यक्ति के बारे में बताया। जब गेस्ट हाउस कमरे में पहुंचा तो वो मृत अवस्था में मिला। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मसूरी एसआई विनय शर्मा ने बताया कि मृतक का नाम पूरन सिंह बिष्ट (उम्र 36 वर्ष) था। वो अल्मोड़ा के रानीखेत एरोली का रहने वाला था, लेकिन उसके पास आधार कार्ड कर्नाटक के बेंगलुरू का मिला है। उन्होंने बताया कि पूरन सिंह बेंगलुरु में शेफ का काम करता था और मसूरी में काम करने की तलाश में आया था। उन्होंने बताया कि कमरे से कुछ शराब के पव्वे भी बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा की पूरन सिंह की मौत कैसे हुई। हत्या और आत्हत्या के एंगल से जांच जारी है। वहीं, मृतक के परिजनों से संपर्क साधने की भी कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

हरिद्वार। बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही हर की पैड़ी समेत हरिद्वार के तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान के लिए जुटनी शुरू हो गई थी। देश भर से आये लाखों श्रद्धालु हर की पैड़ी पर […]

You May Like