देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 4818 नए मामले सामने आए हैं, चार लोगों की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में 3422 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 347175 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 24255 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 89.72 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 14.23 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में अब तक कुल 386951 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 1601 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 692, हरिद्वार में 706, ऊधमसिंह नगर में 590, चंपावत में 62, पौड़ी में 181, अल्मोड़ा में 291, टिहरी में 161, पिथौरागढ़ में 106, बागेश्वर में 106, चमोली में 158, रुद्रप्रयाग में 101 और उत्तरकाशी जिले में 63 संक्रमित मिले हैं। नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार और निकटवर्ती, कालागढ़, दुगड्डा, द्वारीखाल ब्लाक, एकेश्वर, जयहरीखाल और रिखणीखाल ब्लॉक में गुरुवार को कई संक्रमित मिले। एक बच्चे सहित 79 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को कोरोना मेडिकल किट उपलब्ध कराकर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है। सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि बदरीनाथ मार्ग निवासी तीन बुजुर्ग और एक व्यक्ति, पदमपुर में एक छह साल का बच्चा, हरिद्वार से कोटद्वार आने वाले 11 लोग, ऋषिकेश से कोटद्वार आने वाले तीन लोग, देहरादून से कोटद्वार आने वाली चार महिलाएं, दो युवती और तीन व्यक्ति, दिल्ली से कोटद्वार आने वाली एक महिला, चंडीगढ़ से कोटद्वार आने वाला एक व्यक्ति, लखनऊ से कोटद्वार आने वाले समेत कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।