घर के बाहर से बोलेरो पिकअप चोरी, पुलिस ने 04 अभियुक्तो के कब्जे से चोरी का बोलेरो पिकअप वाहन किया बरामद

newsadmin

घर के बाहर से बोलेरो पिकअप चोरी, पुलिस ने 04 अभियुक्तो के कब्जे से चोरी का बोलेरो पिकअप वाहन किया बरामद

ऋषिकेश। दिनांक 7 नवंबर 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी विशाल कुकरेती पुत्र प्रेमलाल कुकरेती निवासी अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत 6 नवंबर की रात्रि उनके घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर UK14CA0548 बोलेरो सफेद रंग को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-649/22 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
चोरी की उपरोक्त घटना का श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए वाहन की बरामदगी एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

प्राप्त दिशा- निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा सादे एवं वर्दी में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीमों के द्वारा उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु
1- घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गो पर लगे लगभग 65 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया।
2-सर्विलांस की सहायता ली गई।
3- इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई।
4- मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया
5- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

उपरोक्त किए गए कार्यों से गठित टीमों के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आपसी सामंजस्य स्थापित कर पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिनांक 9 नवंबर 2022 को जब गठित पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरा फुटेज एवं मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर वाहन एवं अभियुक्तों की तलाश में शामली उत्तर प्रदेश क्षेत्र में मामूर थी तो मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना पर चार अभियुक्तों को चोरी की गई बोलेरो पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर UK14CA0548 के साथ कैराना रोड शामली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता

1- मोहम्मद उमर पुत्र बिल्लू फुरकान निवासी मोहल्ला सेका मैदानी कस्बा थाना झिंझाना, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश
2- फाजिल सैफी पुत्र मोहम्मद आदिल निवासी मकान नंबर 82 मोहल्ला सेका मैदानी कस्बा थाना झिंझाना, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश
3- इंतजार पुत्र शहीद अहमद निवासी मोहल्ला जामा मस्जिद बदरा थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
4- मोहम्मद इमरान अंसारी उर्फ उस्मान पुत्र मोहम्मद इरशाद उर्फ दिलशाद निवासी मोहल्ला डेरी कस्बा थाना झिंझाना, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश

*पूछताछ विवरणः-*

पूछताछ करने पर अभियुक्त फाजिल सैफी द्वारा बताया गया कि वह टैक्सी चलाने का काम करता है, उसके द्वारा अपने साथी मोहम्मद उमर तथा इमरान के साथ मिलकर जल्दी पैसा कमाने के लालच में वाहन चोरी करने की योजना बनायी थी। योजना के मुताबिक वह अपने साथी उमर, इमरान तथा एक अन्य व्यक्ति इन्तजार के साथ अपने मालिक मोहम्मद कासिम पुत्र जुम्मन निवासी कस्बा झिझाना जिला शामली के वाहन नम्बर UP19P4046 स्विफ्ट डिजायर कार को यह कहकर कि हम लोग ऋषिकेश घूमने जा रहे हैं गाड़ी को लेकर ऋषिकेश आए थे तथा वहां से उक्त बोलेरो पिकअप वाहन को चोरी करने के बाद चोरी कि गयी गाड़ी को अपने साथ झिझाना लेकर गये थे तथा वहा पहुचकर उनके द्वारा चोरी के वाहन को एक स्थान पर छुपा दिया था तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन को उसके मालिक के पास वापस छोड दिया था। आज उक्त चोरी के वाहन को उनके द्वारा कही और छिपाने के लिए ले जाया जा रहा था पर उसे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर भिक्षावृत्ति में लिप्त 16 बालक/बालिकाओं को किया रेस्क्यू

जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर भिक्षावृत्ति में लिप्त 16 बालक/बालिकाओं को किया रेस्क्यू देहरादून । जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशों के क्रम में भिक्षावृत्ति उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आई एस बी टी व शिमला बाई पास चौक देहरादून से कुल 16 बालक/बालिकाओं को भिक्षावृत्ति करते हुए रेस्क्यू किया गया। जिनमें से […]

You May Like