देहरादून। श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, फायर ने अवगत कराया कि फायर स्टेशनों की कार्यक्षमता/ कार्यदक्षता, रख-रखाव, अग्निनिवारण एवं जनजागरुकता, अग्निशमन एवं आपात कार्यों के प्रति उत्तरदायित्व आदि मानक/ बिन्दुओं के आधार पर Ranking/Grading का निर्धारण करते हुए वर्ष 2023 हेतु फायर स्टेशन मायापुर, हरिद्वार को Best Fire Station चयनित किया गया है। Best Fire Station को गणतंत्र दिवस 2024 समारोह के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा रु0 20 हजार का नकद पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी।