देहरादून। विश्व हिंदी दिवस के मौके पर देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप ने यूजर्स के लिए एक अनोखा कॉन्टेस्ट पेश किया है। फिल्म अभिनेता और मशहूर गीतकार पीयूष मिश्रा ने अपनी कू पोस्ट के जरिये इस प्रतियोगिता का ऐलान किया है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कॉन्टेस्ट में जीतने वाले यूजर्स की कविताओं को वह खुद शेयर करेंगे। हिंदी भाषा के प्रति प्यार और आदर जताने वाले भारतीय इस मौके का सदुपयोग कर सकते हैं। हर साल 10 जनवरी को दुनियाभर में विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया जाता है। इसे लेकर हिंदी समेत 10 भाषाओं में मौजूद अनोखे देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप ने राजभाषा की प्रसिद्धि का जश्न मनाने के लिए एक शानदार शुरूआत की है। हैशटैगहिन्दीशायरीकीशान हैशटैग के जरिये यूजर्स अपनी कविताएं और शायरी इस मंच पर शेयर कर सकते हैं और हिंदी के और ज्यादा प्रचार-प्रसार में हिस्सा लेने के साथ अपनी मातृभाषा के प्रति प्रेम का इजहार कर सकते हैं। इस संबंध में पीयूष मिश्रा ने कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, “नमस्ते दोस्तों। १० जनवरी यानी कल विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर आप अपनी लिखी कविताएं एवं शायरियां साझा करिए हैशटैगहिन्दीशायरीकीशान के साथ। कुछ चुनिंदा कविताओं को मैं करूंगा शेयर।
हिंदी का जश्न मनाने वाली इस प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए कू ऐप के प्रवक्ता ने कहा कि इस मंच पर भारतीय, भारत की मूल भावना का जश्न मनाते हैं और हम नियमित रूप से उन्हें इसका मौका देते रहते हैं। इस नए कॉन्टेस्ट के जरिये यूजर्स हिंदी के प्रति अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए हर यूजर को हैशटैगहिन्दीशायरीकीशान हैशटैग के साथ अपनी ओरिजनल एंट्री को शेयर करना होगा। यूजर्स के पास विकल्प होगा कि वे हिंदी में लिखी कोई मूल कविता, शायरी, लघु कथा, मुहावरा, दोहा, श्लोक आदि शेयर करें। हालांकि, सबसे ज्यादा जरूरी होगा कि शेयर की जाने वाली रचना असल हो, किसी और की ना हो और पहली बार इस मंच पर ही पेश की गई हो।