- संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 403465
- सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 31 हजार के पार
- दून में मिले सबसे ज्यादा मरीज 870
देहरादून। उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है। वहीं हैरत की बात यह की सोमवार को कोरोना से संक्रमित 11 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में सोमवार को 3064 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। सोमवार को सक्रिय(जिनका इलाज चल रहा है) मामले भी 31 हजार पार हो गए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 403465 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अुनसार सोमवार को देहरादून में 870, हरिद्वार में 485, नैनीताल में 243, ऊधमसिंह नगर में 529, अल्मोड़ा में 148, चमोली में 169, टिहरी में 58, पौड़ी में 306, बागेश्वर में 67, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 25, उत्तरकाशी में 99 और चंपावत जिले में 28 संक्रमित मिले हैं। अब तक 7491 मरीजों की मौत हो चुकी है। 2985 संक्रमित ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 356331 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 31280 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 88.32 प्रतिशत और संक्रमण दर 11.76 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं दिन-प्रतिदिन बढ़तें कोरोना के मामले राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों का देखते हुए राज्य सरकार बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है।