कोरोना अपडेटः 2439 मिले नए मामले, 13 की हुई मौत

newsadmin

देहरादून। प्रदेश में गुरूवार को 2439 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जबकि 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। गुरुवार को 3999 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में सामने आए 2439 नए मामलों में अल्मोड़ा में 195, बागेश्वर में 52, चमोली में 196, चंपावत में 33, देहरादून में 621, हरिद्वार में 305, नैनीताल में 250, पौड़ी में 209, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 87, टिहरी में 63, ऊधमसिंह नगर में 311 और उत्तरकाशी में 94 मामले शामिल हैं। प्रदेश में अब 31221 एक्टिव कोरोना केस हैं, जिनमें सर्वाधिक 14123 केस देहरादून जिले के हैं। श्रीनगर में पिछले दो दिनों में बेस अस्पताल में जांच करवाने वाली सात माह की बच्ची सहित 32 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज के सात डॉक्टर भी शामिल हैं। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि बृहस्पतिवार को गैरसैंण से सात माह की बालिका को बेस अस्पताल लाया गया। बच्ची बुखार से पीड़ित है। रेपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 26 जनवरी को मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के एचओडी, सहायक नोडल अधिकारी-कोविड वार्ड सहित सात डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दो क्लर्क भी पॉजिटिव हैं। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट में 30 और रेपिड एंटीजन टेस्ट में 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कार्मिकों का हुआ द्वितीय रेण्डेमाईजेशन

देहरादून। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पादित करते करने एनआईसी सभागार कलेक्ट्रेट में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक आलोक पाण्डेय-विधानसभा विकासनगर एवं सहसपुर, प्रेक्षक जयवीर सिंह आर्य विधानभा ऋषिकेश एवं र्प्रेक्षक रेनु दुग्गल विधानसभा धर्मपुर एवं देहरादून कैन्ट तथा जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉ. आर […]

You May Like