नैनीताल जिले में आप का मास्टर स्ट्रोक, कांग्रेस और बीजेपी को दिया झटका

newsadmin
  • मंजू तिवारी और हेम आर्य आप में शामिल, चुनाव मैदान में उतारा

देहरादून। नामांकन के आखिरी दिन आप पार्टी ने बडा दांव खेलते हुए नैनीताल जिले में कांग्रेस बीजेपी को बडा झटका दिया है। आप ने कांग्रेस की महिला सचिव मंजू तिवारी को आप में शामिल कर कालाढुंगी से प्रत्याशी बनाया है तो वहीं आप ने नैनीताल से बीजेपी के कद्दावर नेता हेम आर्य को भी आप पार्टी में शामिल कराकर नैनीताल से चुनावी समर में उतार कर मुकाबले को और भी ज्यादा रोचक बना दिया है। हल्द्वानी में आज आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने दोनों को विधिवत आप पार्टी में शामिल किया। आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल अब आप की धमक से डरे सहमे हैं और आप पार्टी का ग्राफ लगातार बढता देख आज हेम आर्य और मंजू तिवारी ने अपने अपने दलों को छोडकर आप की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि दोनों को आप की विधिवत सदस्यता दिलाई गई है और दोनों को ही आप ने प्रत्याशी भी बनाया है। आप प्रभारी ने कहा कि ये चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है ।जनता के पास इससे पहले कोई विकल्प नहीं था लेकिन अब जनता के सामने आप पार्टी एक सशक्त विकल्प है और अबकी बार जनता काम के नाम पर वोट देगी। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में काम करके दिखाया है और दिल्ली मॉडल के चर्चे आज पूरे देश में हैं। बीजेपी कांग्रेस इतना घबरा गई हैं कि उन्हें भी मजबूरन आप के वादों को कॉपी करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि अब जनता इन दलों को सबक सिखाएगी और जनता एक मौका केजरीवाल और एक मौका केाठियाल को देने जा रही है। उन्होंने इसके साथ ही दोनों प्रत्याशियों को आप पार्टी में शामिल होने और चुनावों के लिए शुभकामनाएं भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश में 2813 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, 7 की मौत

देहरादून। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2813 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, जबकि सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। शुक्रवार को 3042 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में सामने आए 2813 नए मामलों में अल्मोड़ा में 170, […]

You May Like