भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने राहुल गांधी के आरोपों पर साधा निशाना

newsadmin
  • घोषणापत्र के वादों को कांग्रेस शासित राज्यों में करें लागू
  • देश में लगातार सियासी मानचित्र पर हाशिये पर जा रही कांग्रेस

देहरादून । कांग्रेस के राहुल गांधी के भाजपा पर लगाए आरोपों के जबाब में पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने निशाना साधते हुए कहा कि कॉंग्रेस हमेशा से ही देश विभाजन से लेकर अब तक बांटो और राज करो की नीति पर अमल करती आयी है तभी उन्हे आज भी दो दो हिंदुस्तान नजर आते हैं। वो सत्ता आने पर अपने सीएम-मंत्रियों के जनता के बीच रहने का वादा तो करते हैं लेकिन स्वयं वर्षभर महत्वपूर्ण मौकों पर महीनों विदेश में आराम फरमाते हैं। सुरेश जोशी ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हे उत्तराखंड दौरे में जनता को बरगलाने के लिए उनके दोहराए गए घोषणापत्र के वादों को सबसे पहले कॉंग्रेस शासित राज्यों में लागू करवाना चाहिए । उन्होने कहा कि आज राहुल को दो दो हिंदुस्तान नजर आ रहे हैं, गलती उनकी नहीं क्यूंकि प्रत्येक कन्फ्यूज्ड व्यक्ति को हर मसले के दो-दो तीन-तीन पहलू दिखाई देते हैं । कॉंग्रेस ने आजादी के समय से देश को बांटने का ही काम किया है पहले देश को दो हिस्सों भारत पाक में बांटा, फिर अल्पसंख्यक तुष्टीकरण से समाज को हिन्दू मुस्लिमों में बांटा, फिर तमाम जातियों में हिंदुओं को बांटा । अपनी इसी विभाजनकारी राजनीति के आधार पर कॉंग्रेस ने देश में लंबे समय तक राज किया। लेकिन अब देश की जनता उनकी इस फूट डालो राज करों की अंग्रेजों वाली चाल को समझ चुकी है यही कारण है कि अब वह देश के राजनैतिक मानचित्र पर हाशिये पर जा रही है। उन्होने तंज करते हुए कहा, “राहुल बड़ी बेशर्मी से देवभूमि की जनता को भरोसा दिलाने की कोशिश करते हैं कि उनके भावी मुख्यमंत्री मंत्री जनता के बीच रहेंगे” , जबकि वह खुद महीनों देश से बाहर आराम फरमाते हैं । शायद ही कोई सनातनी त्योहार हो जिसे उन्होने हिंदुस्तान में मनाया हो, और तो और संसद में भी उनकी उपस्थिती बेहद कम होती है वो भी जब मीडिया में उनकी गुमनामी की चर्चा अधिक होने लगती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिद्वार में दिल्ली सीएम केजरीवाल ने 10 गारंटी पेश कर रखा आप का विजन

बीजेपी-कांग्रेस ने पिछले 21 सालों से उत्तराखंड को बर्बाद किया कहा, अब आप करेगी उत्तराखंड नवनिर्माण भ्रष्टाचार पर रोक लगाएंगे,कर्ज से उतारकर उत्तराखंड का बजट बढ़ाकर करेंगे 1 लाख करोड़ विधानसभा चुनाव के लिए कोठियाल जल्द जारी करेंगे पार्टी का घोषणापत्र हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली […]

You May Like