- बीजेपी-कांग्रेस ने पिछले 21 सालों से उत्तराखंड को बर्बाद किया
- कहा, अब आप करेगी उत्तराखंड नवनिर्माण
- भ्रष्टाचार पर रोक लगाएंगे,कर्ज से उतारकर उत्तराखंड का बजट बढ़ाकर करेंगे 1 लाख करोड़
- विधानसभा चुनाव के लिए कोठियाल जल्द जारी करेंगे पार्टी का घोषणापत्र
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड के लिए अपना विजन पेश किया। सोमवार को हरिद्वार में केजरीवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनो पार्टियों ने सत्ता में रहते हुए उत्तराखंड को पिछले 21 सालों को बर्बाद करने का काम किया है। इनको यहाँ लाने से उत्तराखंड का भला नही हो सकता। उत्तराखंड की जनता ने इनको भली भांति देख लिया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बेहतर काम किया है। बेहद कम समय में बहुत विकास के काम दिल्ली में हुए है। दिल्ली सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जो कहती है कि मैंने काम किया हो तो ही हमें वोट देना। दिल्ली की जनता ने काम के आधार पर वोट दिया। ये चुनाव ऐतिहासिक चुनाव है यदि आप की प्रदेश में सरकार बनती है तो हम भ्रष्टाचार खत्म करके दिखाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे और कंर्नल अजय कोठियाल को राजनीति नही आती हमे काम करना आता है। इनकी नियत साफ नही है हमारी पास साफ नियत और ईमानदारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी के मुख्यमंत्री कंर्नल अजय कोठियाल जल्द ही पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे।