पीएम मोदी ने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का किया है काम: धामी

newsadmin
  • सीएम ने भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के लिए जनसभा व रोड शो कर मांगे वोट

काशीपुर। भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के पक्ष में आज प्रातः सैनिक कालोनी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया तथा इसकेे बाद रोड शो कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा की काशीपुर की जनता ने पिछले 20 वर्षो से विधायक हरभजन सिंह चीमा को सेवा मौका प्रदान किया है। इस बार पार्टी ने ये दायित्व उनके पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को दिया है। धामी ने कहा की में भी एक सैनिक पुत्र हूं और सैनिक पुत्र होने के नाते मुझे भरोसा है की यहां से त्रिलोक चीमा भारी बहुमत से विजयी होंगे। धामी ने कहा की मुझे काशीपुर और खटीमा में कोई फर्क नही दिखता मेरे लिए सारी विधानसभा एक समान है और हमने हर जगह विकास का काम किया है, यह चुनाव काम की सरकार बनाम कारनामों की सरकार का है। उन्होंने कहा कि आज अगर सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का काम किसी ने किया है तो वो है प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी। आज भारत की फौज गोली का जवाब गोली से दे रही है, जिसका सबसा बड़ा उदाहरण है सर्जिकल स्ट्राइक। मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान चल रहा है। आज उत्तराखंड में केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से गरीब कल्याण योजना के तहत 60 लाख लोगों को मुफ्त राशन, आयुष्मान योजना में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, उजवल्ला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर उपलब्ध कराए जा रहे है। मुझे सरकार चलाने के लिए 6 महीने का वक्त मिला और इन 6 महीने में मैंने 550 फैसले लिए जिनमे वृद्ध पेंशन को 1200 से 1500 करना, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाना, 24000 सरकारी भर्तियां निकालना प्रमुख है। कल हमने देहरादून में अपना संकल्प पत्र जारी किया जिसमे हमारी गरीब माता बहनों को साल में 3 मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना, गर्भवती महिलाओ को सहायता राशि प्रदान करना, बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 3000 मासिक भत्ता देना निश्चित किया है। आज में आपसे आशीर्वाद और समर्थन मांगने आया हूं, आपका एक एक वोट मोदी जी को मजबूती देगा और आपके भाई को एक शक्ति प्रदान करेगा। विधायक हरभजन सिंह चीमा व प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य व क्षेत्र में विकास के लिए पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाये और इसके लिए भाजपा को वोट दें। विधायक चीमा ने कहा कि जनता ने उन्हें चार बार विधायक चुना है, इसके लिए वे जनता के आभारी हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार जनता उनके पुत्र को ही विधायक चुनेगी। जनसभा के पश्चात् मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप चौक से किला मौहल्ला तक रोड शो कर भाजपा के लिए वोट मांगे। इस मौके पर मोहन बिष्ट, गुरबख्श बग्गा, बबलू चौधरी, जगत बिष्ट, रजत सिद्धू, अभिषेक गोयल, महेंद्र सिंह प्रधान, सीमा चौहान, राज दीपिका मधुर, प्रकाश नेगी, मंजू यादव, वीना नेगी, रीति नगर, रविपाल और विधायक प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बोले प्रधानमंत्री मोदी, ओआरओपी को लेकर सालों से झूठ बोलती रही कांग्रेस

रावत का सियासत के लिए इस्तमाल कर रही है कांग्रेस कांग्रेस ने जनरल रावत को सड़क का गुंडा कह डाला था श्रीनगर। उत्तराखंड का सभी दाणा सयाणों, दीदी-भुलियों, चची-बोडियों और भै-बैणों…आप सब्यू थैं म्यारू प्रणाम। आशा करदा च आप लोग कुशल मंगल होला.. मि आप लोगों थैं सेवा लगाणूं छौं […]

You May Like