छात्रों से एक बार फिर गुलजार हुई डीआईटी यूनिवर्सिटी

newsadmin

देहरादून।कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते बंद किए गए शिक्षण संस्थान एक बार फिर खुलने लगे हैं। इसी बीच डीआईडी यूनिवर्सिटी भी एक बार फिर छात्रों से गुलजार हो गई। सोमवार को एक बार फिर डीआईडी यूनिवर्सिटी में पहले की तरह छात्रों की चहल-पहल देखी गई और कक्षाएं पूर्ण रूप से सुचारू कर दी गई। इस बारे में जानकारी देते हुए डीआईडी यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार श्रीमती वंदना सुहाग ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एक बार फिर सरकारी निर्देशानुसार यूनिवर्सिटी में कक्षाएं संचालित करा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि 2 माह पूर्व यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई थी और कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही थी। वहीं कुछ छात्र जो दूरस्थ क्षेत्रों से जहां पर पढ़ने आए हुए हैं वह हॉस्टल में ही कोविड-19 का पालन करते हुए रह रहे थे। श्रीमती वंदना सुहाग ने कहा कि यूनिवर्सिटी में छात्रों एवं स्टाफ के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगवा कर सभी की वैक्सीनेशंस पूरी करवाने का काम किया गया है एवं कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए यूनिवर्सिटी मैं सैनिटाइजेशन आदि कार्य को पूरा करवाया गया है एवं इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी छात्र एवं कर्मचारी कोविड-19 उल्लंघन ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Punjab Assembly Elections 2022: वोटिंग के लिए दिखा उत्साह, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीरें

पंजाब। पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए रविवार शाम पांच बजे तक 63 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। कुल 1,304 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 93 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। वहीं, इस दौरान पंजाब […]

You May Like