कांग्रेस चलाएगी प्रदेश में डिजिटल सदस्यता अभियान

newsadmin
  • रिर्टनिंग ऑफिसर ने दिया डिजिटल तकनीक से जुडने का प्रजेंटेशन
  • बोले गोदियाल, पूर्व की सदस्यता को भी डिजिटल सदस्यता में जोडा जाएगा
  • पार्टी ने हर बूथ पर रखा है 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य

देहरादून। कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन-संगठन की सदस्यता अभियान की थाह लेने के लिये एक टीम उत्तराखण्ड भेजी है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय ‘राजीव भवन’ देहरादून में प्रदेश रिर्टनिंग ऑफिसर जीसी चन्द्रशेखर, सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर जयशंकर पाठक व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ओर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की उपस्थिति में सभी जिलाध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया। सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर जयशंकर पाठक ने उत्तराखण्ड कांग्रेस की ओर से प्रदेशभर में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान को डिजिटल तकनीक से जोडने के लिए प्रस्तुतिकरण दिया। जिसमें उन्होनें डिजिटल सदस्यता अभियान के विभिन्न पहलुओं एवं उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रदेश रिर्टनिंग ऑफिसर जीसी चन्द्रशेखर ने डिजिटल सदस्यता अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि डिजिटल सदस्यता वर्तमान तकनीकी युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है आज दुनिया डिजिटल युग की तरफ आगे बढ रही है, हमें कांग्रेस की सदस्यता अभियान को भी डिजिटलाइज करना है जिसमें आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका बनती हैं। अधिक लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जा सकती है व फर्जी सदस्यता पंजीकरण से बचाया जा सकता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पूर्व में जितनी भी सदस्यता हुई है वह व्यर्थ नही जाएगी उन सदस्यों को भी डिजिटल सदस्यता में जोडा जाएगा। मात्र 3 माह के भीतर सदस्यता अभियान में 2 लाख सदस्य बनाकर 10 लाख रूपये पार्टी फंड में जमा कर नया रिकोर्ड स्थापित किया है। गोदियाल ने जिलाध्यक्षा,ें प्रदेश के पदाधिकारियों, पीसीसी-एआईसीसी के सदस्यों, अनुषांगिक संगठनों-विभागों एवं सेल के पदाधिकारियों से अपील की है कि सदस्यता अभियान के इस महायुग में बढचढ कर हिस्सा लेकर सफल बनाये। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि डिजिटलाइजेशन आज के युग की महत्वपूर्ण आवश्यकता है कांग्रेस पार्टी ने इस अभियान की शुरूआत कर निसंदेह बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। कांग्रेस पार्टी के संदेश को गांव-गांव तक पहुॅचाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण, उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, राजपाल खरोला, महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, सदस्यता अभियान समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, पीके अग्रवाल, हरिकृष्ण भटट, प्रदेश सचिव शांति रावत, प्रदेश संयोजक अनिल रावत, सह सहयोजक मोहन कुमार काला, सुलेमान अली, जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, विरेन्द्र सिंह रावत, संजय किशोर, लालचन्द शर्मा, अश्विन बहुगुण, संजय अग्रवाल, धर्मपाल सिंह, कलीम खान, सतीश नैनवाल, राहुल छिमवाल, विनोद सिंह नेगी, डॉ. चन्द्रमोहन खर्कवाल, त्रिलोक महर, ईश्वर सिंह बिष्ट, राकेश राणा, जगदीश तनेजा, मनीष नागपाल, अशोक धीमान व आशिष सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वन गुर्जरों के संरक्षण विस्थापन मामले में लापरवाही पर HC ने जताई नाराजगी

राजाजी व कार्बेट नेशनल पार्क के वन गूर्जरों के मामले में की सुनवाई हाईकोर्ट ने अलग-अलग दायर जनहित याचिकाओं पर एक साथ की सुनवाई पूर्व के आदेशों का पालन न करने पर भी कोर्ट नाराज सोना नदी क्षेत्र में छुटे हुए 24 वन गूर्जरों के परिवारों को तीन माह में […]

You May Like