- स्वास्थ्य महानिदेशक ने दून में किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
- बच्चों को अपने हाथों से पिलाई दो बूंद जिंदगी की
- सीएमओ ने कहा, जनपद में 224852 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
देहरादून। उत्तराखंड में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ तृप्ति बहुगुणा ने किया। गांधी नेत्र चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में डीजी हैल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने इस मौके पर अपने हाथों से कई नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई। उन्होंने कहा कि भारत पोलियो मुक्त देश पहले ही बन चुका है। फिर भी हमें पोलियो को लेकर पूरी तरह जागरूक ओर सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने इस अवसर पर 0 से 5 वर्ष के सभी माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि जब-जब प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान चले वे अपने बच्चों को पोलियो की खुराक समय पर पिलाने के लिए जागरूक रहे ताकि उनका बच्चा भविष्य इस खतरनाक बिमारी सुरक्षित रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दिनेश चौहान, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ. शिखा जंगपांगी, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ प्रवीण पंवार,विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ विकास शर्मा उपस्थित रहे। अभियान के तहत रविवार को पहले दिन प्रत्येक बूथ पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी तथा 28 फरवरी से 5 मार्च तक घर घर दवा पिलाई जाएगी। अभियान के इस चरण में 224852 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जनपद में 1470 बूथ बनाये गए हैं। कुल 1452 टीमें और 424 टीम पर्यवेक्षक तैनात किए जा रहे हैं। गांधी शताब्दी चिकित्सालय हेल्थ पोस्ट की प्रभारी तथा हेल्थ विजिटर सरला थपलियाल भी उपस्थित रहीं।