जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय भाजपा में हुए शामिल

newsadmin

  • मुख्यमंत्री धामी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
  • कहा, प्रधानमंत्री मोदी की सोच भविष्यवादी
  • विधानसभा चुनाव में उतार सकती है भाजपा

देहरादून। दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) भाजपा में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। इससे पहले उन्होंने बुधवार की सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिल्ली में मुलाकात की थी। जिसके बाद शाम को वह पार्टी में शामिल हो गए। संभावना जताई जा रही है कि विजय रावत विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं। भाजपा में शामिल होने के अवसर पर विजय रावत ने कहा कि मैं आभारी हूं कि मुझे भाजपा में शामिल होने का मौका मिला। मेरे पिता रिटायर होने के बाद भाजपा में थे और अब मुझे मौका मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच बहुत राष्ट्रहित वाली और भविष्यवादी है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बिपिन रावत व उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है। मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनाने के लिए कार्य करता रहूंगा। ज्ञात हो कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत अन्य 12 अन्य लोगों का गत् आठ दिसंबर को कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश में सक्रिय मरीजों को आंकड़ा 23 हजार के पास पहुंचा,छह की मौत, 4402 नए मरीज

अब तक प्रदेश में मिले चुके हैं 382133 मरीज देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना ने बुधवार को भी बड़ा धमाका किया है। कोरोना की रफ्तार अब और ज्यादा खतरनाक होती जा रही है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 4402 नए मरीज मिले और छह संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य […]

You May Like