जनपद हरिद्वार में 11 विभागों का 240 करोड़ रूपये का मनरेगा लेबर बजट तैयार : डॉ0 रमेश पोखरियाल
हरिद्वार । डॉ0 रमेश पोखरियाल ’’निशंक’’ सांसद, हरिद्वार, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं पूर्व मानव संसाधन मंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन एवं निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के उद्देश्यों, विभिन्न योजनाओं की प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद हरिद्वार में 11 विभागों का 240 करोड़ रूपये का मनरेगा लेबर बजट तैयार कर लिया गया है।
डॉ0 रमेश पोखरियाल ’’निशंक’’ सांसद, हरिद्वार ने बैठक में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में आन्नेकी-हेतमपुर पुल के बारे में जानकारी ली, तो अधिकारियों ने बताया कि इसकी जांच के निर्देश दिये गये थे, लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इस पर सांसद ने नाराजगी प्रकट की तथा दूरभाष के माध्यम से एचओडी लोक निर्माण विभाग से वार्ता की तथा जांच रिपोर्ट में विलम्ब पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने अमृत योजना के अन्तर्गत पेयजल योजना के सम्बन्ध में अब तक की हुई प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जहां पर भी जिस तरह की दिक्कत आ रही है, बैठक करके उसका समाधान निकालना सुनिश्चित करें।
सांसद हरिद्वार ने अधिकारियों से बैठक में एनएच नजीबाबाद के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि इसमें अभी तक 68 प्रतिशत की प्रगति हुई है। इस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की तथा कहा कि यह प्रगति काफी कम है। उन्होंने निर्देश दिये कि इस प्रोजक्ट में तेजी लाई जाये ताकि माह दिसम्बर,2023 तक इसका उद्घाटन किया जा सके।
बैठक में जन-प्रतिनिधियों ने एनएच के इर्द-गिर्द हो रहे जल भराव की समस्या, जगह-जगह सड़क की असमानता के कारण हो रही दुर्घटनायें आदि का ध्यान मा0 सांसद की ओर आकृष्ट किया। इस पर सांसद ने तुरन्त एनएच के चीफ से दूरभाष पर वार्ता की तथा उन्हें आपसी समन्वय स्थापित करते हुये इस समस्या का निदान करने के निर्देश दिये। बैठक में रूड़की-लक्सर मार्ग पर पेड़ों की समस्या की वजह से नाला उल्टा बहने तथा झबरेड़ा से सहारनपुर मार्ग को जोड़ने वाले सड़क का भी मामला सामने आया। इस पर उन्होंने वन विभाग तथा सम्बन्धित अधिकारियों को मामले को गंभीरता से लेते हुये आपसी समन्वय से समस्या का समाधान निकालने के निर्देश दिये।
डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने बैठक में ब्रिडकुल द्वारा कराये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि 93 प्रतिशत कार्य सम्पन्न हो चुका है। इस पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह कार्य आपका पहले ही पूरा हो जाना चाहिये था तथा अब इसे यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को अब तक कितना बजट दिया गया है तथा उसके द्वारा कितना खर्च किया गया है, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली,जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा दिये गये बजट के सापेक्ष कम खर्च करने पर असन्तोष व्यक्त किया तथा इसकी जानकारी मा0 लोक निर्माण मंत्री श्री सतपाल महाराज को टेलीफोन के माध्यम से दी। उन्होंने बैठक में लक्सर-रायसी-भोगपुर सड़क के मुआवजे के प्रकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि इसमें अतिक्रमण का मामला सामने आया है, जिसकी वजह से इसका समाधान करने में दिक्कत आ रही है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिल-बैठकर कुछ न कुछ समाधान जरूर निकाला जाये।
बैठक में लक्सर के रोडवेज स्टेशन की शुरूआत किये जाने का मामला भी जन-प्रतिनिधियों ने रखा। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इसका शीघ्र उद्घाटन होने वाला है।