प्रदेश में पहली बार विधानसभा अध्यक्ष बनेगी महिला

newsadmin
  • कल होगा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन
  • सचिव मुकेश सिंघल ने उत्तराखण्ड विधानसभा की कार्य सूची की जारी

देहरादून। उत्तराखण्ड में शनिवार को एक ओर इतिहास बनने जा रहा है। प्रदेश को पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष शनिवार को मिल जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन कल होगा। विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल की ओर से इसके लिए कार्य सूची जारी कर दी गई है। बीते दिवस पूर्व सीएम भुवनचंद्र खंडूडी की बेटी ने ऋतु खंडूडी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामाकंन किया था। ऋतु खंडूडी ने सचिव कार्यालय में नवनिर्वाचित विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन जमा किया। इस मौके पर उनके साथ पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट के तमाम सदस्य भी मौजूद थे। ऋतु खंडूडी का स्पीकर बनना लगभग तय हो गया है। उनके सामने किसी और ने इस पद के लिए नामांकन नहीं किया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से किसी ने भी पर्चा नहीं भरा है, ऐसे में ऋतु खंडूडी का निर्विरोध स्पीकर बनना तय हो गया है। वो उत्तराखंड में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी। 26 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष का विधिवत निर्वाचन होगा। उत्तराखंड में भाजपा के पास दो तिहाई बहुमत है ऐसे में उनके निर्वाचन में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद 29 मार्च से उत्तराखंड की नई विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल की ओर से निर्वाचन के लिए कार्य सूची जारी कर दी गई है। अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशित अभ्यर्थी के नाम की घोषणा होगी। जबकि अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्वाचित सदस्य नाम की घोषणा इसके बाद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य में मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए दिया जाएगा गेट कीपर प्रशिक्षणःडॉ. तृप्ति बहुगुणा

डीजी हैल्थ ने कहा ,एनएचएम के तहत उत्तराखण्ड के लिए स्वीकृत योजनाएं बेहद उपयोगी और अहम भारत सरकार ने की बॉन्डधारी चिकित्सकों को एकल आवास सुविधा के लिए 573 लाख मंजूर उत्तराखण्ड में संचालित इन्टीग्रेटेड हैल्थ इन्फॉरमेशन प्लेटफॉर्म की प्रशंसा की गयी टीकाकरण के स्तर में सुधार को आमजन को […]

You May Like