देहरादून। भारत के सबसे बड़े लोकेशन आधारित सोशल नेटवर्क पब्लिक ऐप ने उत्तर प्रदेश पंजाब और उत्तराखंड के नागरिकों को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनज़र अपने मताधिकारों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अपना मेरा वोट मेरी आवाज़ कैम्पेन शुरू किया है इस पहल के तहत् यह ऐप उन क्षेत्रों में अपने यूज़र्स तक हिंदी भाषा में एक सूचनाप्रद और रोचक डिजिटल मैगज़ीन के माध्यम से पहुंच रही है जहां चुनाव होने जा रहे हैं इसके जरिए मतदाताओं से अपने कीमती वोट डालने का आह्वान किया जा रहा है। पब्लिक ऐप की भारी लोकप्रियता और देशभर में टियर 2, 3, 4 शहरों में इसकी पहुंच के चलते प्लेटफार्म ने देश में जमीनी स्तर तक अपना संदेश पहुंचाया है। इस सूचनात्मक तथा रोचक कैम्पेेन के बारे में तरुण अरोड़ा चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पब्लिक ऐप ने कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और मतदान सभी का मौलिक अधिकार है तथा प्रत्येक नागरिक को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए एक जिम्मेदार ब्रैंड होने के नाते हमारा मानना है कि इन राज्यों के दूर-दराज के भागों तक में मतदान की पृष्ठभूमि में हमें जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ इस प्रकार की उपयोगी सूचनाओं का प्रसार करना चाहिए हम हर दिन रियल टाइम में लोकेशन आधारित अपडेट्स देशभर में लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं जानकारी से भरपूर कन्टेंट की मांग करने वाले हमारे व्यापक यूज़र बेस के चलते यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें जहां तक संभव हो सकता है मतदान करने के लिए प्रेरित करें।