स्कोडा ऑटो इंडिया ने आकर्षक नई स्लाविया 1.0 टीएसआई किया लॉन्च

newsadmin

देहरादून। स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज नई स्लाविया 1.0 टीएसआई सेडान को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 10.69 लाख से शुरू हो रही है। स्लाविया 1.0 टीएसआई दो ट्रांसमिशंस के विकल्प के साथ तीन वैरिएंट्स में उपलब्धी होगी। इसका फुली-लोडेड स्टाइल वैरिएंट सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक एवं सनरूफ विकल्प के साथ 15.39 लाख में मिलेगा। सभी वैरिएंट्स में स्लाविया 1.0 टीएसआई में सिक्स-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी उपलब्ध होगा। स्लाविया शानदार मूल्य् प्रदान करती है और इसने भारत में 20 से अधिक सालों से विश्वनस्तरीय सेडान्स मुहैया कराने की स्कोडा की विरासत को बरकरार रखा है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा, हम नई स्लाविया 1.0 टीएसआई के साथ अपने ग्राहकों को शानदार उत्पादन प्रदान कर रहे हैं। इस प्रीमियम मिड-साइज की सेडान को इसके प्रदर्शन के बाद से ही अपनी डिजाइन के लिए बेहतरीन फीडबैक मिला है। इतना ही नहीं, यह उन्ननत, कुशल इंजन से संचालित है जोकि जबर्दसत पावर एवं टॉर्क देता है। स्लाविया 1.0 टीएसआई सिर्फ कीमतों के मामले में ही यादगार नहीं है बल्कि हमने इस सेडान को बनाते समय स्वामित्व की लागत एवं रखरखाव का भी पूरा ध्यान रखा है। ये सभी खूबियां स्लाविया को एक कम्लीवाट प्रोडक्ट बनाती है जो न सिर्फ शोरूम या सड़कों पर अपनी चमक बिखेरेगी बल्कि ग्राहक को स्वाामित्व का भी एक शानदार अनुभव देगी। कुशाक के अलावा,नई स्लाविया हमारे लिए वॉल्यूकम को बढ़ाने वाली कार साबित होगी, क्योंभ्कि हम भारत में स्कोडा ब्रांड की उल्लेखनीय वृद्धि देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पब्लिक ऐप ने शुरू किया मेरा वोट मेरी आवाज़ कैम्पेन

देहरादून। भारत के सबसे बड़े लोकेशन आधारित सोशल नेटवर्क पब्लिक ऐप ने उत्तर प्रदेश पंजाब और उत्तराखंड के नागरिकों को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनज़र अपने मताधिकारों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अपना मेरा वोट मेरी आवाज़ कैम्पेन शुरू किया है इस पहल के […]

You May Like