केएफसी के दीवाने जोर से चिल्ला रहे हैं हाउजैट

newsadmin

नई दिल्ल, एजेंसी। यह साल का ऐसा समय है जब हम अपनी-अपनी चहेती क्रिकेट टीमों के नाम पर एक दूसरे से शर्त लगा रहे होते हैं अपनी अपनी चहेती टीमों को लेकर एक-दूसरे से टकरा जाते हैं लेकिन केएफसी की चिकन बकेट ही ऐसी चीज है जो हमें साथ लाती है आप सोच भी नहीं सकते पर अब जोर से अपनी टीम को चियर करना आपको अपने पसंदीदा केएफसी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट जीतने में मदद कर सकता है जी हां अपनी आवाज को थोड़ा और ऊंचा कीजिए तथा हिस्सा लीजिए केएफसी ऐप पर चल रहे अपनी तरह के पहले वॉइस एक्टिवेटेड मेगा ऑफर हाउजैट में केएफसी ऐप को डाउनलोड कीजिए और होम स्क्रीन पर हाउजैट बैनर पर क्लिक करके जितनी जोर से हो सके उतनी जोर से चिल्लाइए हाउजैट क्योंकि जितना जोर से आप चिल्लााएंगे उतना बड़ा डिस्काऔउंट अपने ऑर्डर पर पाएंगे।
एप पर इस नए फीचर को लेकर केएफसी इंडिया के सीएमओ मोक्ष चोपड़ा ने कहा हम सब जानते हैं कि क्रिकेट मैच का आनंद लेते समय केएफसी कंज्यूेमर्स का फेवरेट साथी है और अब इस साथ को हमने नई ऊंचाई दी है या ऐसा कहिए कि नई आवाज दी है क्यूएसआर कैटेगरी में अपनी तरह की अनूठी पहल के तहत हमने अपने ऐप पर वॉइस इनेबल्ड ऑफर लॉन्च किया है जो क्रिकेट फैन्स को जोर से हाउजैट चिल्लाने के लिए प्रोत्साहित करता है जितनी जोर से वो चियर करेंगे उतना ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा टेक्नोसलॉजी का यह अनूठा इस्तेमाल हमारे नए ऐप को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है तो फिर तैयार हो जाइए अपनी पसंदीदा टीम को चियर करने के लिए और हाउजैट कीजिए नए केएफसी ऐप पर अमेजिंग ऑफर्स को आइसोबार के साथ साझेदारी में तैयार किया गया हाउजैट फीचर 29 मई तक केएफसी ऐप पर उपलब्ध रहेगा जैसे आपकी टीम के स्कोर में कुछ अतिरिक्त रन जुड़ते हैं बस उसी तरह आप भी अपने ऑर्डर में कुछ अतिरिक्त डिस्काउंट जोड़ लीजिए। इस पूरे क्रिकेट सीजन में ग्राहक 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट जीत सकते हैं तो फिर इंतजार किस बात का प्लेस्टोर/ऐप स्टोर से डाउनलोड कीजिए नया केएफसी ऐप और अपने लिए सेट कीजिए थोड़ा ऊंचा लक्ष्य अपने दोस्तों को भी जोर से चियर करने और अपने स्कोर को पीछे छोड़ने की चुनौती दीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा पर लगाया उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

चंपावत। उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने भाजपा पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। निर्मला ने कहा कि चुनाव प्रचार और सभाओं के दौरान जगह-जगह भाजपा के नेता-कार्यकर्ता उन्हें बलि का बकरा बताकर समाज की नारियों का अपमान कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर […]

You May Like