पिज्जा हट ने पेश किया हल्का और क्रिस्पी सैन फ्रांसिस्को स्टाइल पिज्जा

newsadmin

नई दिल्ली। भारत के सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद पिज्ज़ा ब्रांड पिज्ज़ा हट ने हल्का, क्रिस्पी और स्वादिष्ट सैन फ्रांसिस्को स्टाईल पिज्ज़ा लॉंच किया है। पिज्ज़ा लवर्स के लिए प्रस्तुत, यह खास सैन फ्रांसिस्को स्टाईल पिज्ज़ा शैफ्स स्पेशल सॉस तथा ऐक्स्ट्रा वर्जिन ओलिव ऑयल के साथ बनाया गया है। पिज्ज़ा हट के मेन्यू में शामिल सभी वैज और नॉन-वैज मौजूदा टॉपिंग कॉम्बिनेशंस के साथ इस पिज्ज़ा का आनंद लिया जा सकता है। सैन फ्रांसिस्को स्टाईल का एक पिज्ज़ा मात्र रु. 129 में उपलब्ध है तथा पिज्ज़ा हट के नए 1प्लस1 ऑफर के तहत ग्राहक सिर्फ रु. 249 में 2 पर्सनल पिज्ज़ा का आनंद ले सकते हैं। हल्के सारडोह फ्लेवर के साथ प्रत्येक सैन फ्रांसिस्को स्टाईल पिज्ज़ा को हाथ से स्ट्रैच किया जाता है जो इसे हल्का, क्रिस्पी टैक्सचर देता है जिससे इसका स्वाद अनोखा लगता है। विशेष क्रस्ट के संग हैंडक्राफ्टेड पिज़्ज़ा की मांग बढ़ती जा रही  है और इस वजह से सैन फ्रांसिस्को स्टाईल पिज्ज़ा बिल्कुल सही पेशकश है। भारत भर में कहीं भी उपभोक्ता पिज्ज़ा हट के मोबाइल ऐप या वैबसाइट से डिलिवरी या टेकअवे के लिए सैन फ्रांसिस्को स्टाईल पिज्ज़ा को ऑर्डर कर सकते हैं अथवा नज़दीकी पिज्ज़ा हट रेस्टोरेंट व डाइन-इन में जा सकते हैं। सैन फ्रांसिस्को स्टाईल पिज्ज़ा कैम्पेन के तहत पिज्ज़ा हट ने दो नई डिजिटल फिल्म लॉन्च की हैं जिनमें ब्रांड की मैग्नेटिक ऐम्बैसेडर अनुराधा मेनन दिखाई देंगी तथा विभिन्न क्षेत्रों जैसेः लाइफस्टाईल, फूड, ऐंटरटेनमेंट- के टॉप इंफ्लुऐंसर को भी शामिल किया है ताकी आज के नौजवानों के लिए दिलचस्प कॉन्टेंट बनाया जा सके। पिज्जा हट इंडिया की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नेहा ने इस लॉंच के मौके पर कहा, पिज्ज़ा हट में हम अपने ग्राहकों को वही देते हैं जो उन्हें पसंद है। हम अपने सिग्नेचर पैन पिज्ज़ा के लिए मशहूर हैं और अब सैन फ्रांसिस्को स्टाइल पिज्ज़ा को पेश करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं। ये पिज्ज़ा हल्के, क्रिस्पी क्रस्ट और शैफ स्पेशल सॉस के साथ प्रस्तुत किए गए हैं जो आपको अत्यंत स्वादिष्ट लगेंगे। हमें यकीन है कि हमारे ऐक्सपेरिमेंट्स को हमेशा पसंद करने वाली हमारी ऑडिऐंस इस नए ग्लोबल पिज्ज़ा अनुभव का भी आनंद उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएम ने आरटीओ कार्यालय में मारा छापा, कई कर्मचारी मिले नदारद, आरटीओ सस्पेंड

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजधानी देहरादून स्थित आरटीओ कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। सुबह करीब दस बजे मुख्यमंत्री के अचानक आरटीओ पहुंचने से हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री के छापे के दौरान अधिकारी और कर्मचारी बेहद कम संख्या में पहुंचे थे। इस दौरान 80 प्रतिशत कर्मचारी अनुपस्थित […]

You May Like