फर्जीवाड़े के फरार चल रहे मुख्य आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

newsadmin

रुद्रपुर। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़े के एक मुख्य आरोपी को एसटीएफ ने गजरौला से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले दो सालों से फरार था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था। एसटीएफ की सीओ डॉ. पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि वर्ष 2019 में उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने सहायक अध्यापक और कनिष्ठ सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटरों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा हुई थी। इसमें सुनियोजित षड़îंत्र के तहत विजयवीर निवासी रजबपुर (अमरोहा) ने 22 अभ्यर्थियों के नाम पर लिखित परीक्षा में धांधली करवाई।
उन्होंने बताया कि षड्यंत्र का मुख्य आरोपी विजयवीर सरकारी जूनियर हाईस्कूल अफजलपुर लूट रजबपुर अमरोहा में सहायक अध्यापक पर तैनात था। जब परीक्षा की कापियों की जांच की गई तो एक ही मेल आईडी पाई गई। वहीं जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरा था, उन अभ्यर्थियों को हटाकर दूसरों से परीक्षा करवाई गई। इस परीक्षा में फर्जीवाड़े के चलते आयोग की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड विजयवीर पिछले दो सालों से फरार था। पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। सीओ डॉ. पूर्णिमा ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी। पुख्ता सूचना के आधार पर फर्जीवाड़े का मुख्य आरोपी गजरौला स्थित एक किराए के मकान में छिपकर रह रहा था। कार्रवाई करते हुए एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग मुख्यालय में होगी सुनवाई

देहरादून। ऊर्जा निगम की प्रस्तावित बिजली दरों को लेकर दो मार्च को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग मुख्यालय में सुनवाई होगी। सुबह के समय औद्योगिक, व्यवसायिक बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर सुनवाई होगी। दोपहर बाद घरेलू बिजली दरों पर सुनवाई होगी। ऊर्जा निगम की प्रस्तावित बढ़ी हुई बिजली दरों […]

You May Like