देहरादून। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने सभी तहसीलों में तहसीलवार यूक्रेन में फंसे लोगों/छात्रों के परिजनों से समन्वय करने एवं उनसे यूक्रेन में फंसे लोगों/छात्रों का निश्चित स्थान की सूचना एकत्रित कर प्रतिदिन शासन को उपलब्ध कराये जाने के लिए दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने यूक्रेन में फंसे नागरिकों, व्यवसायियों/छात्रों के परिजनों से मुलाकात करते हुए विवरण प्राप्त किया। अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा द्वारा मेडिकल के छात्रा दीपिका शर्मा सती बाग रायपुर राझांवाला के परिजनों से वार्ता की जो कि यूक्रेन से रोमानिया पहंुच चुकी है तथा भारतीय दूतावास से सम्पर्क में है तथा जल्द ही भारत में पहंुच जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक आशुतोष कौल की माता जी से सम्पर्क किया इसी प्रकार सयुंक्त मजिस्ट्रेट आंकाक्षा वर्मा की ओर से यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्र अक्षित जोशी धर्मपुर, अर्चित गोयल लक्खी बाग, योग्यता कुंज विहार, कुमार शिंवाक नालापानी के परिजनों से मुलाकात कर विवरण प्राप्त किया। इसी प्रकार विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने प्रियंका पाल इन्द्रा नगर कालोनी सीमाद्वार, अभिनव चौहान मेहुवाला माफी अशमित रतूड़ी शक्ति विहार मेहुवाला, जेम्स भट्ट नत्थूवाला, नितिन उपाध्याय इन्द्रा एनक्लेव हरबंस वाला, सिप्रा चौहान मेहुवालामाफी, अफजाल हरबंसवाला मेहुवाला के परिजनों से मुलाकात कर विवरण प्राप्त किया। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अन्य अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में यूक्रेन में फंसे नागरिकों के परिजनों से सम्पर्क बनाये हुए हैं।
प्रतिदिन सूचना उपलब्ध कराने को नोडल व सह नोडल अधिकारी नामित
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने जनपद देहरादून में सभी तहसीलों में तहसीलवार यूक्रेन में फंसे लोगों/छात्रों के परिजनों से समन्वय करने एवं उनसे यूक्रेन में फंसे लोगों/छात्रों का निश्चित स्थान की सूचना एकत्रित कर प्रतिदिन शासन को उपलब्ध कराये जाने के लिए जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व देहरादून को नोडल अधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है। तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत शहरी क्षेत्र में संयुक्त मजिस्टेªट आकांशा वर्मा, एस.एल.ओ देहरादून शैलेन्द्र नेगी, अपर नगर मजिस्टेªट मायादत्त जोशी, के साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा देहरादून भी तैनात रहेंगे तथा वे उन्हे प्रदत्त सूची में उल्लिखित परिजन के घर जाकर उनसे यूक्रेन में रह रहे व्यक्ति/विद्यार्थी का विवरण निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त करेंगे तथा उन्हें सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों से उन्हें अवगत कराएंगे। साथ ही नाम, पदनाम इत्यादि के विवरण सहित फोटो भी साझा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को अपने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक के माध्यम से विवरा एकत्रित करते हुए उसी दिन सूचना जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे। तहसीलदार डोईवाला जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर यूक्रेन से आने वाले लोगों/छात्रों के स्वागत के लिए उपस्थित रहेंगे। जिला पर्यटन अधिकारी देहरादून आईएसबीटी पर तैनात रहकर बस के माध्यम से आने वाले लोगों/छात्रों का स्वागत करेंगे। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी , सभी उप जिलाधिकारियों से सूचना एकत्रित करते हुए उन्हें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के माध्यम से शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।